दक्षिण अफ्रीका ए पर पारी से जीत के करीब भारत ए

Test Match, India, Cricket, Sports, South Africa

बेंगलूरु (एजेंसी)। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (18 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से भारत ए को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को जीत की सुगंध मिल गई है। भारत ए ने अपने कल के दो विकेट पर 411 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 584 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी।

भारतीय टीम को पहली पारी में 338 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई। दक्षिण अफ्रीका ए ने दिन का खेल समाप्त होने तक 40 ओवर में चार विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं और उसे पारी की हार से बचाने के लिए अभी 239 रन बनाने हैं। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले सिराज ने दूसरी पारी भी कहर बरपाते हुए 10 ओवर में मात्र 18 रन देकर चार विकेट झटक लिए हैं।

सिराज ने अपने पहले घातक स्पैल में तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर तीन विकेट पर छह रन कर दिया। जुबायर हम्जा (नाबाद 46) और सेनुरम मुथुसामी (41) ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। सिराज ने दिन के खेल की समाप्ति से कुछ पहले मुथुसामी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

मुथुसामी ने 97 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए जबकि हम्जा अब तक 99 गेंदों में आठ चौके लगा चुके हैं। इससे पहले सुबह जब भारत ए ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया तो मयंक अग्रवाल 220 और कप्तान श्रेयस अय्यर नौ रन पर नाबाद थे।

मयंक अपने कल के स्कोर पर ही पगबाधा हो गए। अय्यर ने 24, हनुमा विहारी ने 108 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 54, विकेटकीपर श्रीकर भरत ने 77 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 तथा अक्षर पटेल ने नाबाद 33 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से बॉरेन हेंड्रिक्स ने 98 रन पर चार विकेट लिए।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।