दो आरोपियों की निशानदेही से 7 मोटरसाइकिल पुलिस ने किए थे बरामद
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सुखविंद्र सिंह चोरी के मोटरसाईकिल के मामले में अजय उर्फ अज्जू पुत्र कारज सिंह वासी बल्लुआना ढाणी ठाकरदास, चानण सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी सराभा नगर गली नं.4 सीडफार्म अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर 7 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। जबकि इस मामले में तीसरा आरोपी मनदीप सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह वासी बल्लूआना को काबू किया है। आरोपी को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किए।
यह भी पढ़ें:– घरेलू झगड़े को लेकर युवक ने परिवार के 3 लोगों को कुचला
गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सुखविंद्र सिंह मलोट चौक पर खड़े थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति चोरी का मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को काबू किया व उनसे चोरी का एक मोटरसाईकिल भी बरामद किया। आरोपियों की पहचान अजय उर्फ अज्जू पुत्र कारज सिंह वासी बल्लुआना ढाणी ठाकरदास, चानण सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी सराभा नगर गली नं.4 सीडफार्म अबोहर के रुप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 1 में मामला दर्ज कर न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।