चोरो ने तीन घरों को निशाना बनाकर किया लाखों का सामान चोरी

Mirapur
Mirapur चोरो ने तीन घरों को निशाना बनाकर किया लाखों का सामान चोरी

मीरापुर। (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। कस्बे में देर रात अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपये के सामान, नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इन वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। नई बस्ती निवासी सलीम उर्फ शमीम ने बताया कि उसके पिता इरशाद, जो कपड़े की फेरी का काम करते हैं, पिछले एक सप्ताह से घर से बाहर हैं।

सलीम भी तीन दिन पहले अपनी मां को लेकर मंसूरपुर अपने मामा के घर गया था। 27 नवंबर की सुबह, उसके पड़ोसी शाहवेज ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। सलीम ने घर लौटकर देखा कि बैठक और कमरे के ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने 20 जोड़ी महिलाओं के कपड़े, 15 जोड़ी पुरुषों के कपड़े, 10-12 जोड़ी बच्चों के कपड़े और 5 कंबल चुरा लिए। ये कपड़े सलीम ने अपनी बहन को ईद पर देने के लिए संभाल कर रखे थे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर चोरी का सामान ले जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद चोरों ने आबिद पुत्र साबिर के बंद पड़े फर्नीचर गोदाम का ताला तोड़ा। हालांकि, गोदाम में कोई कीमती सामान नहीं होने की वजह से चोर खाली हाथ लौट गए। चोरों ने एमडी कॉलोनी स्थित शमशाद पुत्र इरशाद के घर को भी निशाना बनाया। शमशाद ने बताया कि वह 26 नवंबर को अपने परिवार सहित ससुराल गया हुआ था।

चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 80,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। 26 नवम्बर को ग्राम गढी रसूलपुर निवासी रिजवान पुत्र नूर के घर पर भी धावा बोला। रितु के परिवार के शादी में गए होने का फायदा उठाकर चोरों ने घर से 30,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात में हुई इन चोरी की घटनाओं ने मीरापुर के निवासियों में दहशत पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त न होने से चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। क्षेत्र के लोग पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीरापुर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कदम उठाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here