नकाबपोश बदमाशों ने दो घरों व आश्रम को बनाया अपना निशाना
- घटना की सूचना पर पुलिस महकमें में मचा हड़कंप, एसपी ने फॉरेंसिक टीम के साथ गांव में पहुंचकर जुटाई घटना की जानकारी | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Panjeeth News: गांव पंजीठ में अज्ञात चोरों ने दो घरों व आश्रम पर धावा बोलकर लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। घटना की सूचना पर एसपी शामली रामसेवक गौतम ने फॉरेंसिक टीम के साथ में गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों को घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है। चोरी की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है। शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के गांव पंजीठ में धावा बोल दिया। चोरों ने गांव के पवन सैनी उर्फ बबलू के मकान को अपना निशाना बनाते हुए दो अलग-अलग कमरों में सेफ अलमारी व संदूक में रखी डेढ़ लाख रुपये की नकदी व करीब पांच तोले सोने के आभूषण चोरी कर लिये। Kairana News
घटना के वक्त पवन अपनी पत्नी के साथ में कमरे के अंदर सोया हुआ था, जबकि उसका पुत्र सागर उर्फ बंटी दूसरे कमरे में था। रात्रि करीब एक बजे पवन लघुशंका के लिए उठा, लेकिन उसे कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। खिड़की से बाहर झांककर देखा तो उसे कमरे के बाहर एक नकाबपोश व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। नकाबपोश व्यक्ति को देखकर उसने शोर मचा दिया, जिस पर मकान के अंदर मौजूद नकाबपोश व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम दे रहे अपने तीन अन्य साथियों के साथ में वहां से फरार हो गया। शोर सुनकर पवन के परिवार का ही मदन नामक व्यक्ति वहां पहुंचा और बाहर से बंद कमरे के दरवाजे को खोला। चोरों ने पवन के बेटे सागर के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद कर रखा था। बताया जा रहा है कि चोर दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए थे। Kairana News
चोरी की दूसरी घटना पवन सैनी के सामने स्थित प्रवीण उर्फ जितेंद्र के मकान में घटित हुई। अनुमान है कि यहां चोर छत के रास्ते मकान के अंदर घुसे। चोरों ने प्रवीण के घर से संदूक में रखी 50 हजार रुपये की नकदी, सोने की तीन अंगूठी व चांदी की चार पाजेब चुरा लिये। घटना के वक्त प्रवीण अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ में कमरे के अंदर सोया हुआ था। पड़ोस के पवन सैनी के घर चोरी का शोर होने पर ही उसे अपने मकान में चोरी की घटना का पता चला। तीसरी घटना गांव के बाहर स्थित भाकियू नेता पुष्कर सैनी के आश्रम में हुई। पुष्कर के पिता नकलीराम ने अपने खेत में ही आश्रम बना रखा है, जिसमें उन्होंने देवी मंदिर का निर्माण किया हुआ है। चोरों ने आश्रम से करीब 15 हजार रुपये की नकदी व कंबल आदि चोरी कर लिया। Kairana News
चोर आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए है। घटना को अंजाम दे रहे चोरों ने अपने चेहरे नकाब से ढक रखे है। चोरों ने आश्रम में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तोड़फोड़ भी की है। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत पुलिस टीम के साथ रात्रि में ही गांव में पहुंचे तथा घटना की जानकारी हासिल की। रविवार प्रातः करीब आठ बजे फॉरेंसिक टीम भी गांव में पहुंच गई और घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। दोपहर करीब ढाई बजे एसपी शामली रामसेवक गौतम भी गांव में पहुंचे। जहां पर उन्होंने घटना की गहन जांच-पड़ताल की। एसपी ने पीड़ित ग्रामीणों को शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Aus vs Pak: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया और सीरीज भी जीती