हनुमानगढ़। गांव चक ज्वालासिंहवाला स्थित रॉयल ग्रीन सिटी में दिनदहाड़े सूने पड़े मकान में घुसे अज्ञात चोरों ने जेवरातों, नकदी व चांदी के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार अशोक कुमार (55) पुत्र बृजलाल ब्राह्मण निवासी वार्ड 48, रॉयल ग्रीन सिटी, मकान नम्बर पांच, चक ज्वालासिंहवाला ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह व उसकी पत्नी 6 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे किसी जरूरी काम से घर से बाहर चले गए। जब वे रात्रि 9.15 बजे घर पहुंचे तो गेट पर लगा ताला सही सलामत मिला परन्तु अन्दर का ताला टूटा हुआ था तथा सामान बिखरा हुआ था। Hanumangarh News
उन्होंने सार-सम्भाल की तो घर से 3 जोड़ी सोने के टॉप्स व बाली, 3 जोड़ी पायजेब, चांदी की दो कटोरी, चांदी का एक चम्मच तथा लगभग 12 हजार रुपए नकद व 4 हजार रुपए के सिक्के गायब थे। कोई अज्ञात व्यक्ति जेवरात-नकदी व बर्तन चोरी कर ले गया। उसने रात्रि को पुलिस थाना में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका रिपोर्ट बनाई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्णलाल के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
अधेड़ को बंधक बना की मारपीट, लाठी से चोट मारकर तोड़ा पैर