Theft in Houses : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव हिरणावाली में रात्रि को तीन अलग-अलग घरों में घुसे चोरों ने सोने-चांदी के जेवरातों व नकदी के अलावा अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। हैरान करने वाली बात यह कि वारदात के समय तीनों परिवारों के सदस्य गहरी नींद में सोते रह गए और अज्ञात चोर जेवरात-नकदी सहित अन्य सामान समेटकर चलते बने। सुबह नींद खुली तो ताले टूटे देखकर चोरी का पता चला। एक घर के बाहर गली में सन्दूक पड़ी मिली। Hanumangarh News
इससे अन्दाजा लगाया जा रहा है कि चोर सन्दूक उठाकर गली में ले गए और ताले तोडक़र उसमें से कीमती सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में तीनों मकान मालिकों की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार श्योकत अली (52) पुत्र रमजान खां निवासी वार्ड एक, हिरणावाली, कृष्णलाल (40) पुत्र भादरराम मेघवाल निवासी वार्ड दो, हिरणावाली व पवन कुमार (33) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी वार्ड दो, हिरणावाली ने संयुक्त परिवाद पेश कर बताया कि सोमवार रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घरों में घुसे। Hanumangarh News
गांव हिरणावाली में रात्रि को तीन घरों में हुई चोरी की वारदात
अज्ञात जने श्योकत अली के घर में कमरे में पड़ी पेटी में से 87 हजार रुपए की नकदी, सोने की दो अंगूठी, सोने का एक ताबिज, सोने की तीन तबीती, सोने का एक कोका, एक स्टील का डिब्बा जिसमें एक किलोग्रम देसी घी भरा हुआ था, कृष्णलाल के घर के कमरे में पड़ी छोटी सन्दूक से सोने की दो अंगूठी
सोने की तीन तबीती, सोने की एक चेन, एक जोड़ी चांदी की पायजेब, दो चांदी के बाजुबंद, चांदी की दो जोड़ी बच्चों की कडिय़ा, चांदी की दो जोड़ी बिच्छिया एवं आठ हजार रुपए नकद, पवन कुमार के घर के कमरे में पड़े सन्दूक एवं पेटी में से सोने की तीन अंगूठी, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, सोने की दस नग तबीती, सोने के दो मंगलसूत्र एवं 1 लाख रुपए नकद, दो प्लॉट की डॉक्यूमेंट रजिस्टरी, पट्टा, स्टाम्प पेपर, जमीन के कागजात, 15 नग लेडिज सूट, एक स्टील का डिब्बा आदि सामान चोरी कर ले गए।
मंगलवार सुबह उनकी नींद खुली तो मकानों के गेट एवं सन्दूक वगैरा के ताले टूटे हुए थे। कृष्णलाल के घर में रखी छोटी सन्दूक गली में पड़ी मिली। उन्होंने अपने स्तर पर चोरों एवं चोरी हुए सामान की काफी तलाश एवं पूछताछ की परन्तु कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई प्रकाश चन्द दहिया के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
Tax protests in Kenya: टैक्स के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, विरोध में चला लूटपाट और मौत का तांडव!