लघु सचिवालय के सुविधा केंद्र में चोरी

Bathinda News
डीवीआर भी चोरी कर ले गए, 18-20 लाख की बताई जा रही नगदी

डीवीआर भी चोरी कर ले गए, 18-20 लाख की बताई जा रही नगदी

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सुविधा केंद्र (Suvidha Kendra) में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए की नकदी चुरा ली। सुविधा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के अलावा डीवीआर भी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिविल लाइन के एसएचओ और डीएसपी सिटी तुरंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। घटना देर रात की बताई जा रही है। चोर सुविधा केंद्र में रखे कैश लॉकर को ही उठा ले गए। Bathinda News

जिसमें 18 से 20 लाख रुपए की नगदी बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार सुबह करीब 9 बजे जब सुरक्षा कर्मचारी सुविधा केंद्र पहुंचा तो देखा कि केंद्र का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर से डीवीआर गायब थी। जब उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो अंदर से कैश लॉकर गायब था। एसएसपी गुलनीत खुराना और डीएसपी गुरप्रीत सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– इलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत पत्नी ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप