ट्रेन के एसी कोच में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम
लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। ‘बेगमपुरा एक्सप्रैस’ के फर्स्ट व सेकिंड एसी कोच में वाराणसी से लुधियाना का सफर कर रहे यात्रियों के मोबाईल व हजारों की चोरी होने का मामला सामने आया है। इस कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने लुधियाना पहुंचने पर जीआरपी पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवाई है। इस संबंधी जानकारी देते अमरदीप गांधी ने बताया कि वाराणसी से महिलाओं व बच्चों सहित कुल 68 यात्री वाराणसी से लुधियाना, अम्बाला और जालंधर के लिए रवाना हुए।
जीआरपी पुलिस लुधियाना ने की एफआईआर दर्ज
यह चोरी की घटना सहारनपुर नजदीक सुबह करीब 3.30 से 4 बजे के बीच घटी। गांधी ने बताया कि उनके 6 मोबाईल व 4 लेडीज पर्स गायब मिले। इनके अलावा 74 हजार रुपए की नकदी सहित आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व ड्राईविंग लाइसेंस सहित अन्य जरूरी दस्तावेज भी शामिल थे। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्त्ता ने इस घटना पीछे कोच अटैंडैंस पर संदेह जाहिर करते हुए आरोप लगाए कि इन अटैंडैंस की मिली -भुगत से बिना फर्स्ट एसी में कोई दाखिल ही नहीं हो सकता। पुलिस ने इस मामले में कोच अटैंडैंस से पूछताछ जरूर की परन्तु उस के बाद उसे छोड़ दिया गया।
मामले की गहराई से जांच करने की मांग
अमनदीप ने यह मामला रेलवे मंत्री, रेलवे विभाग के आधिकारियों व पुलिस के ध्यान में लाते हुए मांग की कि इस सभी घटना की गहराई से जांच की जाए तो चोर यकीनी तौर पर बेनकाब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि फर्स्ट व सेकिंड एसी कोच में ही सफर करने वाले यात्री सुरक्षित नहीं हैं तो फिर जनरल व स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की कौन गारंटी देगा?
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।