किसान की छह माह की मेहनत पर चोरों ने फेरा पानी

Hanumangarh News
किसान की छह माह की मेहनत पर चोरों ने फेरा पानी

खेत में काटकर रखी गई चना-सरसों की फसल से भरे 110 थैले चोरी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एक किसान ने छह माह तक मेहनत कर चना व सरसों की फसल उगाई। फसल पककर तैयार हुई तो उसे काटकर थैलों में भरकर इस आस के साथ खेत में ही छोड़ दिया कि वह उसे व्यापारी को विक्रय कर देगा। लेकिन किसान अपनी फसल व्यापारी को बेचता इससे पहले ही अज्ञात चोरों ने चना व सरसों से भरे करीब 110 थैलों को रात्रि में खेत से चोरी कर किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया। इससे किसान को बड़ा आर्थिक नुकसान भी हुआ है। चुराई गई फसल की मात्रा करीब 60 क्विंटल बताई जा रही है। Hanumangarh News

प्रत्येक थैले में करीब 50 किलोग्राम सरसों थी | Hanumangarh News

मामला खुइयां थाना क्षेत्र का है। पीडि़त किसान की ओर से इस संबंध में खुइयां पुलिस थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार मनीराम बाजिया (53) पुत्र रामूराम जाट निवासी कानसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि रोही कानसर में उसकी कृषि भूमि है। उन्होंने एक अप्रेल को चना और सरसों की फसल निकाली थी। फसल निकालकर चना से भरे 40 थैले जिसमें प्रत्येक में करीब 60 किलोग्राम चना था, सरसों से भरे 70 थैले जिसमें प्रत्येक में करीब 50 किलोग्राम सरसों थी, विक्रय करने के इरादे से खेत से नहीं उठाए। उसे व्यापारी ने कहा था कि आपका माल तीन अप्रेल को खेत से उठाकर ले जाएंगे। इस कारण उसने सारी फसल निकालकर खेत में ही छोड़ दी। Hanumangarh News

दो अप्रेल को रात्रि में करीब 12 बजे बाद अज्ञात चोर उसके खेत से चना से भरे 40 थैले व सरसों से भरे 70 थैले खेत के पास से गुजरने वाली सडक़ पर खड़े किए गए अज्ञात वाहन में डालकर ले गए। चोर यह सारे थैले अपने कंधों पर उठा-उठा कर सडक़ पर खड़े वाहन तक लेकर गए। इससे इन चोरों के आने-जाने से पैरों के निशान से खेत में ऐसी पगडंडी बन गई है जिससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह खेत की वास्तविक पगडंडी है। पुलिस ने किसान की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई दुलाराम को सौंपी है। Hanumangarh News

22 साल से फरार दस हजार रुपए का इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार