अबोहर में चोरों का 3 घरों पर धावा

Abohar News
चोरी के बाद घर में बिखरा सामान।

नगदी, गहने और अन्य सामान पर किए हाथ साफ, एक ही गली में हुई वारदात

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) स्थानीय नई आबादी क्षेत्र में गत दिवस चोरों ने एक साथ तीन घरों मे धावा बोलकर वहां से नगदी, गहने और अन्य सामान चुरा लिया। मामले की सूचना पुलिस (Police) को दे दी गई है। एक घर मे चोरों ने एक महिला के घर पर उस समय धावा बोला जब वह महिला परिवार सहित अपने रिश्तेदार के घर शादी पर गई हुई थी।

यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य मंत्री की स्वस्थ पहल: विशेषज्ञ डॉक्टरों का बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

जानकारी के अनुसार नई आबादी गली नंबर 17 निवासी लाली देवी पत्नी हरिराम ने बताया कि परसों वह परिवार सहित फाजिल्का (Fazilka) में अपने किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गई थी। आज दोपहर जब घर आई तो देखा कि मैन गेट सही था जबकि घर के अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरे में रखी संदूक से सोने चांदी के गहने और करीब 16 हजार की नगदी जोकि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए संभाल कर रखे थे वहां से गायब थे।

इसी प्रकार से चोरों ने इसी गली के निवासी विजय कुमार जब काम से घर लौटा तो देखा कि उसके घर के शीशे की बारी टूटी हुई थी और कमरे में से सोने के गहने, नगदी आदि गायब थे। एक अन्य मामले में इसी गली के निवासी धर्मपाल ने बताया कि कल रात वे छत पर सोए थे और उनकी दो बेटियां नीचे सोई थी। जब वह छत से नीचे आया तो देखा के घर के दो एन्ड्रायड फोन वहां से गायब थे उसने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पीसीआर और वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचें और जांच शुरु कर दी।