-बिना किसी सुरक्षा के एटीएम में बड़ी रकम रखने पर ग्रामीणों ने जताई शंका
– पुलिस ने 4-5 अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज किया मामला
– मामले के आरोपी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में : डीएसपी नाभा
नाभा। (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा) पारंपरिक हलका नाभा में आज उस समय सनसनी फैल गई जबकि हलके के एक एटीएम को चोरों ने अपना शिकार बनाकर लगभग पौने 15 लाख रूपये की रकम पर हाथ साफ कर दिया। घटना गांव गुरदित्तपुरा एसबीआई बैंक ब्रांच के एटीऐम से जुड़ी हुई है, जिसे बीती रात चोरों ने कथित रूप में अपना निशाना बनाया। चोरी की घटना और चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद जरूर हो गए हैं परंतु उनके चेहरे ढके हुए थे।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर रात को करीब ढ़ाई से तीन बजे के बीच गांव गुरदित्तपुरा के एसबीआई बैंक से संबंधित एटीएम के पास पहुंचे और कथित रूप में बैंक का शटर गैस कटर से काटकर खोल लिया। इसके बाद चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काटकर इसमें जमा कथित रूप में पौने 15 लाख रुपये चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए।
दोपहर तक इस घटना संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली
दिलचस्प बात यह रही कि एटीएम में हुई चोरी की घटना पुलिस प्रशासन सहित बैंक प्रशासन ने आम लोगों से लगभग दोपहर तक छुपाए रखी, जिस पर हैरानी जताते ग्रामीणों ने कहा हमारे गांव या आसपास के क्षेत्र में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। ग्रामीणों की माने तो उनका कहना था कि इस एटीएम में 20 से 50 हजार रुपए ही जमा होत हैं परंतु चोरी की घटना समय एटीएम में पौने 15 लाख रुपए की बड़ी रकम का होना और उसकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम न होना घटना को शक के दायरे में ला रहा है।
गांव के सरपंच परमजीत सिंह ने बताया कि एटीएम में हुई घटना संबंधी उनको जानकारी कर्मचाारियों से शनिवार दोपहर बाद मिली जबकि दोपहर तक उनको व पूरे क्षेत्र को इस घटना संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लूटपाट की घटनाओं में बढ़ोतरी बहुत बुरी बात है, जिस कारण पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को तुरंत इस तरफ ध्यान देकर पूरी गहराई से जांच करनी चाहिए।
क्या कहते हैं बैंक शाखा के मैनेजर
घटना की पुष्टि करते गांव गुरदित्तपुरा के एसबीआई बैंक शाखा मैनेजर लाभ सिंह ने बताया कि अगली सुबह जब वह बैंक के नजदीक पहुंच गए तो बैंक के गार्ड ने बैंक और एटीऐम के ताले खोलने के क्रम मौके इस चोरी संबंधी जानकारी दी गई। इसके बाद बैंक के उच्च अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही तुरंत पुलिस को भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस एटीएम में 15-15 दिनों के लिए रकम रखी जाती थी जो कि लगभग इस प्रकार लाखों में होती थी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पुलिस को लिखित शिकातय भी दर्ज करवा दी गई है।
क्या कहते हैं डीएसपी नाभा दविन्दर अत्तरी
उपरोक्त घटना की पुष्टि करते नवनियुक्त डीएसपी नाभा दविन्दर अत्तरी ने बताया कि एसबीआई बैंक मैनेजर लाभ सिंह गांव गुरदित्तपुरा की शिकायत पर नाभा पुलिस ने 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले के आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इस संबंधी कुलविन्दर सुक्खेवाल ने बताया कि एटीएम में चोरी की घटना के 12 घंटों बाद इसकी सूचना को सार्वजनिक करना इस समूह घटना को छुपाने का क्रम पुलिस और बैंक प्रशासन दोनों की कार्यप्रणाली को शक्क के घेरे में खड़ा करता है। इस मौके उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि एटीऐम और बैंक की सुरक्षा के लिए बैंक द्वारा कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किया गया।