सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी की पार, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। सदर थाना क्षेत्र के गांव पक्काभादवां स्थित धर्मकांटा की दुकान में रात्रि को घुसे अज्ञात चोरों ने नकदी के साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ली। अगले दिन सुबह धर्मकांटा मालिक दुकान पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार रणवीर (35) पुत्र धन्नाराम कुम्हार निवासी वार्ड तीन, गांव पक्काभादवां ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि बताया कि वह गांव पक्काभादवां में गौशाला के नजदीक किसान धर्मकांटा के नाम से धर्मकांटा का संचालन करता है। Hanumangarh News
8 दिसम्बर 2024 की रात्रि करीब 8 बजे वह धर्मकांटा बन्द कर अपने घर चला गया। पीछे से रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति धर्मकांटा की दुकान में घुसकर काउंटर के गले में पड़े 41 हजार रुपए, दुकान में रखे गौशाला के दान पात्र में से करीब 700 रुपए एवं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क (डीवीआर) आदि चोरी कर ले गया। वह अगले दिन 9 दिसम्बर 2024 की सुबह अपने धर्मकांटा पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के गेट का ताला टूटा हुआ था एवं दुकान में काउंटर के गले, गौशाला के दान पात्र में रखे रुपए गायब थे।
गौशाला का दान पात्र भी टूटा हुआ था एवं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क भी गायब थी। उसने चोरी हुए रुपयों एवं डीवीआर तथा चोरी करने वालों की काफी तलाश एवं पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल आशुतोष को सौंपी है। Hanumangarh News
ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन, 34 प्रतिभागियों ने हासिल किया प्रशिक्षण