शादी समारोह में गया था पूरा परिवार, सीसीटीवी फुटेज में नजर आए संदिग्ध
Rajasthan Crime: हनुमानगढ़। गोलूवाला थाना क्षेत्र के गांव खोथांवाली में दिनदहाड़े सूने पड़े घर में घुसे चोरों ने ताले तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। गृह स्वामी व परिवार के सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे। शाम को वापस घर लौटने पर चोरी का पता चला। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बाइक सवार दो नकाबपोश संदिग्ध युवक नजर आए। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार उग्रसेन (24) पुत्र पूर्णराम जाट निवासी खोथांवाली पीएस गोलूवाला ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 23 मार्च की सुबह वह व उसका पूरा परिवार घर के ताले लगाकर चक 35 एमओडी गांव में शादी समारोह में शामिल होने चले गए। शाम करीब चार बजे शादी समारोह से वापस घर आकर मुख्य गेट का ताला खोलकर घर के अन्दर गए तो देखा कि एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। उसने व परिवारजनों ने सामान सम्भाला तो सोने का एक लॉकेट, एक झूमका, चांदी की पायजेब, चांदी के 4 छल्ले, कुछ आर्टिफिशियल चैन लॉकेट, 2 अंगूठी, कांटा व 400 रुपए की नकदी गायब थी।
दोपहर को किसी समय अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। उन्होंने अपने स्तर पर आस-पड़ोस व अन्य स्थानों पर तलाश की। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो एक मोटर साइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति जिनके मुह बंधे हुए हैं, गली में चक्कर लगाते नजर आए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल महेश कुमार के सुपुर्द किया है।
ताला तोड़ घर में घुसे, जेवरात-नकदी, मोबाइल फोन चुराए | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। जंक्शन की भट्ठा कॉलोनी में रात्रि को ताला तोडक़र घर में घुसे अज्ञात जने सोने-चांदी के जेवरात व नकदी तथा मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक सवार तीन जने घर में घुसते और वारदात को अंजाम देकर बाहर जाते दिखाई दिए। गृह स्वामी के अनुसार इनमें से एक बाइक सवार वारदात से पहले दिन में इसी मकान के पड़ोस में रहने वाले किराएदारों से मिलने आए शख्स से मिलता-जुलता है। Hanumangarh News
गृह स्वामी ने पड़ोस में किराए पर रहने वाले लोगों पर भी उनके घर में हुई चोरी की वारदात में संलिप्त होने का शक जताया है। फिलहाल इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार यशपाल सिंघल (34) पुत्र बाबूलाल सिंघल निवासी वार्ड 12, भट्ठा कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह तथा उसका पूरा परिवार 21 मार्च को रेवाड़ी गए हुए थे। वे मंगलवार की अल सुबह 4.40 बजे घर पर वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था।
तीन जनों ने दिया वारदात को अंजाम, पड़ोस में रहने वाले किराएदारों पर शक
उसने घर में जाकर देखा तो पता लगा कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर कमरे में रखी सन्दूक का ताला तोडक़र उसमें से 3 सोने की अंगूठी, 1 सोने का कड़ा, 1 चांदी की अंगूठी तथा 2-3 चांदी की पायजेब तथा 10 हजार रुपए नकद, एक सेमसंग कम्पनी का जे-5 मोबाइल फोन, एक की-पेड मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। उसने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा तो पता चला कि रात्रि करीब 1.45 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति बिना नम्बर की प्लेटिना बाइक पर आए तथा घर का ताला तोडक़र घर में घुसे। करीब 2.25 बजे चोरी कर बाहर निकले।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में जो तीन अज्ञात व्यक्ति घर में घुसते हुए दिख रहे हैं उनमें से एक व्यक्ति सोमवार को दिन में उसके पड़ोस के मकान में किराए पर रहने वालों से मिलने आए एक व्यक्ति से मिलता-जुलता प्रतीत होता है, क्योंकि उक्त व्यक्ति ने जो कपड़े व जूते पहने हुए थे तथा जो बैग टांगा हुआ था वो सभी चीजें उसके घर में चोरी करने आए व्यक्ति से मेल खाती हैं। जो बाइक चोरी करते समय उपयोग में ली गई है वही बाइक लेकर उक्त व्यक्ति किराएदारों से मिलने आया था। उन्हें शक है कि उक्त व्यक्ति जो किराएदारों से मिलने आया था वही व्यक्ति चोरी में भी शामिल है। किराएदार भी उक्त चोरी में शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज कर तफ्तीश एएसआई खेमराज के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
Sirsa Road Accident: सिरसा में बड़ी सड़क दुर्घटना, गुजरात पुलिस के तीन जवानों की मौके पर ही मौत