Regrow Hair Naturally: समस्याएं हैं तो समाधान भी बहुत हैं और वो भी आपके घर में ही। आपके घर की रसोई में ही कुछ ऐसी चमत्कारिक चीजें रखी मिलेंगी जो आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण करने में बेहतरीन भूमिका अदा करती हैं। जी हाँ, आज हम इस लेख के माध्यम से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले बता दें कि बिना सोचे-समझे और बिना परीक्षण किए कुछ भी इस्तेमाल करना गलत होगा। Benefits of fenugreek seeds for hair
आप में से ही बहुत से ऐसे होंगे कि बालों की समस्याओं से घिरे रहते हैं और इसी पशोपेस में रहते हैं कि बालों की समस्या से निजात पाने के लिए ऐसा क्या करें कि उनको इस समस्या से मुक्ति मिल जाए। तो इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप ऐसा क्या करें कि आपके बाल घने, काले और चमकदार हो जाएं। इससे संबंधित तरीका आपकी रसोई में ही छिपा हुआ है। घने, काले और लंबे चमकदार बालों के लिए हम यहां आपको एक ऐसे चमत्कारिक कारगर नुस्खे से अवगत कराने जा रहे हैं जो प्राकृतिक तो है ही और इसका आपके बालों पर कोई साइडइफेक्ट भी नहीं है। Hair care tips
High Uric Acid: शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ जाने से ये होती हैं बीमारियां, बना लें इन चीजों से दूरी
चावल का पानी, खत्म करे बेजान बालों की कहानी | Hair Growth Remedies
अगर आपके बाल कमजोर हैं और ज्यादा झड़ते हैं तथा आप बालों का झड़ना कम करके, बालों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो चावल और मेथी के पानी का मिश्रण आपके बालों के लिए कमाल कर सकता है। बालों को धोने के रूप में प्राकृतिक कॉम्पोनेंट का उपयोग किया जा सकता है, जो स्कैल्प और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है। इसके लिए हम एक उपचार साझा कर रहे हैं जो आपके बेजान बालों में जबरदस्त जान ला सकता है। Hair care tips
वैसे तो मेथी के बीज पहले से ही मशहूर हैं, बालों के झड़ने से रोकने एवं हेयर ग्रोथ में योगदान देने की अपनी क्षमता के लिए। क्योंकि मेथी के बीज आयरन और प्रोटीन से भरपूर होते हैं। ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए ऐसे जरूरी पोषक तत्व हैं, जिनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। साथ ही मेथी के बीज फोलिक एसिड, विटामिन ए, के और सी से भरपूर होते हैं और पोटेशियम और कैल्शियम जैसे खनिजों का भंडार होते हैं।
बालों की ऐसी-ऐसी समस्याएं जो किसी अन्य नुस्खे से हल नहीं हो सकी | Hair care tips
उसे चावल के पानी ने हल करके दिखाया है। इतना ही नहीं ये विटामिन, अमीनो एसिड और अन्य ट्रेस मिनरल जैसे जिंक, मैग्नीशियम, विटामिन बी और सी आदि की मात्रा से भरपूर होते हैं। इसके अलावा ये एंटीआॅक्सिडेंट से भी भरपूर हैं। अगर आपके बाल बुरी तरह उलझ जाएं तो चावल के पानी का इस्तेमाल करके आपके बालों को आसानी से सुलझाया जा सकता है। क्योंकि चावल के पानी की बनावट हल्के कंडीशनर की तरह होती है, इसलिए उपयोग के बाद इसे सुलझाना आसान हो जाता है।
विधि:-
सामग्री:-आधा कप चावल, 3 चम्मच मेथी के बीज और पानी लें।
मेथी के दानों को पानी में रात भर भिगो कर रख दें।
सुबह उठकर आधा कप चावल में एक कप पानी मिलाकर इसे कम से कम दो से तीन घंटे तक लगा रहने दें। अब चावल और मेथी के पानी को अलग-अलग पैन में धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक गर्म करें। हल्के गरम-गरम चावल और मेथी के पानी को एक साथ छान लें। अब इस मिश्रण को एक दिन के लिए रखा रहने दें। एक दिन के बाद इस चमत्कारिक प्राकृतिक हेयर टॉनिक का इस्तेमाल करके देखें।
इस्तेमाल के बाद अपने बालों को शैम्पू से धोकर फर्क देखें। ध्यान रहे कि अपने बालों को धोने के लिए गर्म पानी का उपयोग करना है, क्योंकि यह स्कैल्प पर छिद्रों को खोलने में मदद करेगा, जिससे बाल धोने का बेहतर अवशोषण हो सकेगा। ऐसे में जब एक बार आप अपने बालों को शैंपू कर लें, तो इस घोल को अपने सिर और बालों पर लगाएं। 5-10 मिनट तक अपने सिर की हल्की मालिश करें। मालिक के बाद बालों को शॉवर कैप से ढक लें। इसे धोने से पहले 15-20 मिनट तक प्रतीक्षा करें! फिर गर्म पानी से बालों को धो लें। यह पूरी प्रक्रिया करने के बाद आप देखेंगे कि आपके बाल धीरे-धीरे ग्रोथ करने लगेंगे और झड़ना भी बंद हो जाएंगे।
नोट: लेख में दी गई सामग्री, विधि केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी दवा का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने नजदीकी डाक्टर से संपर्क करें।
Sugar Level Control: शुगर-कोलेस्ट्रॉल मात्र 10 रुपये में कंट्रोल