हनुमानगढ़। रावतसर थाना पुलिस ने रात्रि को सडक़ पर लड़ाई-झगड़ा कर रहे आठ व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो मोटर साइकिल व एक कार जब्त की गई। रावतसर पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि जिले में बढ़ रही सम्पति संबंधी वारदातों को ट्रेस आउट करने के क्रम व अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए थाना के हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम गुरुवार रात्रि को रावतसर कस्बे में गश्त कर रही थी। Hanumangarh News
दो बाइक व एक कार जब्त | Hanumangarh News
गश्त के दौरान रात्रि को कुछ व्यक्ति सडक़ पर लड़ाई-झगड़ा करते व उत्पात मचाते मिले। इस पर मौके से संदिग्ध आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटर साइकिल व एक कार जब्त की। धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान प्रहलाद सिंह (29) पुत्र महावीर सिंह राजपूत निवासी चक 4 सीवाईएम, पवनसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत निवासी चक 4 सीवाईएम, अलीशेर (40) पुत्र काशी खां निवासी वार्ड 35, रावतसर, मुस्कान (30) पुत्र अब्दुल निवासी खेदासरी, अलीशेर (34) पुत्र अब्दुल निवासी खेदासरी, लालचंद (40) पुत्र भूराराम नायक निवासी कनवानी, शिशपाल (40) पुत्र महेन्द्र कुम्हार निवासी वार्ड तीन, रावतसर व अशोक सिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी वार्ड दो, नोहर के रूप में हुई। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार, कांस्टेबल राकेश, मुकेश व तेजेन्द्र शामिल रहे। Hanumangarh News
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दी राजस्थान वासियों को 54 करोड़ की सौगात!