नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर पुलिस (Gautam Budh Nagar Police) कमिश्नरेट की थाना फेस-3 पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। Noida News
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवम, रोहित और राजन उर्फ राजू के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को पर्थला ओवरब्रिज के नीचे से पकड़ा है। उनके खिलाफ थाना फेस-3 में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अब इस गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने “रॉयल मसाज थेरेपी, सेक्टर-70” के नाम से जस्टडायल एप पर फर्जी लिस्टिंग की थी।
शिवम और रोहित कॉल कर अच्छी सेवा देने का आश्वासन देते थे
जब कोई ग्राहक मसाज के लिए कॉल करता था, तो शिवम और रोहित उसे कॉल कर अच्छी सेवा देने का आश्वासन देते थे। तय स्थान पर राजन ग्राहक से मिलता था और एक लड़की को साथ लाता था, जो उस लड़की से अलग होती थी जिसकी तस्वीर पहले ग्राहक को भेजी गई थी। यदि ग्राहक मसाज कराने से इनकार करता, तो आरोपी लड़की के साथ उसकी तस्वीर खींचकर उसे समाज में बदनाम करने की धमकी देते और रुपए ऐंठते। कई बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ग्राहकों से नकद या ऑनलाइन पैसे वसूलते थे।
यह गिरोह पिछले एक साल से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम शर्मा और रोहित मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं। वे नोएडा में ममूरा में रहकर अपने काले करनामों को अंजाम देते थे। उनके अलावा राजन उर्फ राजू हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-10 का रहने वाला है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। Noida News
Prayagraj News: प्रयागराज में मिला अधजला शव, क्षेत्र में फ़ैली सनसनी