लाठियों व हथियारों से लैस होकर घुसे घर में, की मारपीट

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

चोटें लगने से गंभीर घायल हुआ युवक, आधा दर्जन नामजद

हनुमानगढ़। लाठियों व हथियारों से लैस होकर घर में घुसे एक ही परिवार के पुरुषों व महिलाओं ने युवक, उसकी पत्नी, मां के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान सिर व कमर पर चोटें लगने से युवक गंभीर घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में आधा दर्जन पुरुषों व महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार चन्द्रकला (32) पत्नी रामप्रताप मेघवाल निवासी वार्ड सात, गांव फतेहगढ़ खिलेरीबास ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि शनिवार की शाम 5 बजे उसका पति व वह घर पर थे। इतने में अन्नाराम, श्योपत पुत्र अन्नाराम, ख्याली पुत्र अन्नाराम, तुलसी पत्नी अन्नाराम, गोमती पत्नी श्योपत व पिंकी पत्नी ख्याली मिलकर नशा कर उनके घर पर आए। इन लोगों के पास लाठियां व अन्य हथियार थे। इन लोगों ने उसके पति के साथ मारपीट कर चोटें मारी व गालियां निकाली। उसके व उसकी सास बिरमा (65) पत्नी कृष्ण लाल के कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की। मारपीट के दौरान सिर व कमर में चोट लगने से उसका पति बेहोश हो गया।

टेकचन्द पुत्र गिरधारी मौके पर आया और बीच-बचाव किया। अगर टेकचन्द उसके पति को नहीं बचाता तो हमलावर उनको जान से मार देते या और गंभीर चोटें पहुंचाते। इसके बाद उसने व टेकचन्द ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और उसके पति को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। उसके पति के काफी गंभीर चोटें आई हैं। वे राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई सोहनलाल को सौंपी है। Hanumangarh News

आरोपों को बताया निराधार, बेवजह विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप