तिलक सर्किल से करणी चौक के मध्य सड़क का बुरा हाल
Bad Road Condition: हनुमानगढ़। जंक्शन में तिलक सर्किल से राजीव गांधी स्टेडियम की तरफ जाने वाली सीसी सड़क को पुनर्निर्माण के लिए नगर परिषद ने उखाड़ तो दिया लेकिन उसका निर्माण करवाना भूल गई। यह सड़क पिछले चार-पांच माह से उखाड़ी हुई है। पूर्व में ही इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब एक तरफ से सड़क उखाड़कर छोड़ने के कारण परेशानी और बढ़ गई है। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनका ध्यान इस सड़क की हालत की तरफ आकर्षित करवाया। Hanumangarh News
सुशील बहन ने बताया कि सरस्वती कन्या महाविद्यालय के सामने तिलक सर्किल से करणी चौक तक की सड़क पिछले 4-5 महीने से उखाड़ कर शायद नगर परिषद भूल गई है। इसी सड़क से प्रतिदिन स्कूली छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं और एक तरफा यातायात होने के कारण पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं और भविष्य में भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इसी मार्ग पर न्यायिक अधिकारियों और जलदाय विभाग के अधिकारियों के राजकीय आवास भी हैं। नगर परिषद अधिकारियों को कई बार अवगत करवाने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। यह सड़क पूर्व में भी दो-तीन बार बनाई जा चुकी है। बहल ने मांग की कि तिलक सर्किल से करणी चौक तक के मध्य की सड़क का जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाए ताकि राहगीरों को हो रही असुविधा से निजात मिले और भविष्य में कोई बड़ा हादसा भी घटित न हो। Hanumangarh News
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग