चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। रात्रि को कार में सवार होकर आए चार-पांच अज्ञात शख्स करीब तीन लाख रुपए कीमत के विद्युत तार चोरी कर ले गए। जिस समय तार चोरी की वारदात हुई उस समय उन तारों में थ्री फेस विद्युत सप्लाई चालू थी। इस संबंध में विद्युत लाइन बिछाने के कार्य का टेंडर लेने वाली कम्पनी के मैनेजर की ओर से पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार लवप्रीत सिंह (25) पुत्र गुरप्यार सिंह जटसिख निवासी चक 28 पीबीएन पीएस सूरतगढ़ सदर जिला श्रीगंगानगर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि जीएस खोसा कम्पनी की ओर से रघु सैल्स कम्पनी से रामपुरा फीडर से चक 35 एसटीजी में गता फैक्टरी तक विद्युत लाइन बिछाने के कार्य का टेंडर लिया गया था। वह जीएस खोसा कम्पनी का मैनेजर है।
12 मार्च की रात्रि को करीब 3 बजे चार-पांच अज्ञात व्यक्ति स्विफ्ट कार में सवार होकर आए तथा रामपुरा से चक 35 एसटीजी के बीच बिछाई गई विद्युत लाइन की करीबन ढाई किलोमीटर तक तीनों तार चोरी कर ले गए। घटना के समय इन तारों में थ्री फेस विद्युत सप्लाई चालू थी। चोरी हुए विद्युत तारों की कीमत करीब तीन लाख रुपए है। उन्होंने अपने स्तर पर अज्ञात चोरों की तलाश व पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल अशोक कुमार के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
धारदार हथियार, लोहे की रॉड-सरिया से लैस होकर किया हमला, फोड़ा सिर