ढाणी में घुसकर की तोडफ़ोड़, नकदी-अनाज चुराया

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। ट्रैक्टर सहित ढाणी में घुसकर घरेलू सामान में तोडफ़ोड़ करने व अनाज-नकदी सहित अन्य सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खुइयां पुलिस थाना में छह व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार रामूराम (62) पुत्र धर्माराम मेघवाल निवासी कोलासर पीएस खुइयां ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह एक किसान है और खेतीबाड़ी का कार्य करता है। उसके पास गांव मिनकदेसर के पास 8.5 बीघा जमीन है। इस जमीन को उसने 11 महीने पहले अपनी पत्नी निमादेवी के नाम करवा दिया। उसने अपनी जमीन में रहने के लिए ढाणी बनाई। Hanumangarh News

गुरुवार रात्रि 11 बजे जगदीश प्रसाद पुत्र मेघाराम, बलराम पुत्र मेघाराम, श्रवण पुत्र बुधराम, मेघाराम पुत्र बुधराम, अर्जुन पुत्र श्रवणराम, बंशीलाल पुत्र दौलाराम उसकी ढाणी में घुसे और तोडफ़ोड़ की। ढाणी के अंदर मौजूद सामान 2 क्विंटल ग्वार, 1.5 क्विंटल गेहूं, 10 हजार रुपए नकदी, चार चारपाई, राशन का सामान, तीन पानी के मटके, चार रजाई आदि चोरी कर लिए। मेघाराम व श्रवण ने ट्रैक्टर के जरिए घरेलू सामान में तोडफ़ोड़ की। ढाणी के बाहर बने टॉयलेट बाथरूम को तोड़ दिया। रामूराम के अनुसार वह किसी कारणवश गांव में गए हुए थे। पीछे से इन लोगों ने मौका देखकर उसकी ढाणी में तोडफ़ोड़ कर जगह को समतल बना दिया और कब्जा कर बैठ गए।

अगर वह अपनी ढाणी में होता तो यह लोग उसे जान से मार देते। वह समय रहते किसी काम के लिए पहले गांव चला गया। इस कारण उसकी जान बच गई। पीछे से इन लोगों ने उसकी जमीन पर नाजायज कब्जा कर लिया और जमीन में तोई मारकर समतल बना दिया। रामूराम के अनुसार 2 मार्च को पुलिस प्रशासन की ओर से पाबंदी की गई कि छह महीने तक इस जमीन में कोई नहीं जाएगा। इसके बावजूद भी इन लोगों ने जबरदस्ती जमीन में प्रवेश कर सब तहस-नहस कर दिया। उसे जानमाल का खतरा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को सौंपी है। Hanumangarh News

घर में घुसकर मां-बेटे के साथ मारपीट | Hanumangarh Theft News

हनुमानगढ़। घर में घुसकर मां-बेटे के साथ मारपीट करने के आरोप में गोगामेड़ी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार संजय कुमार (28) पुत्र राजाराम मेघवाल निवासी गांव ललाना उतरादा बास ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि पांच मार्च की रात्रि करीब 10.30 बजे वह, उसकी माता तारावती व भाई घर में सो रहे थे।

तभी उनके मोहल्ले के गोरीशंकर पुत्र निक्कूराम, दीपाराम पुत्र निक्कूराम, प्रताप, धोलू पुत्र दीपाराम, राकेश व उसकी पत्नी, गोरीशंकर की दो पुत्रियां और पत्नी एकराय होकर उनके घर में घुसे और उससे व उसकी माता के साथ मारपीट की। शोर सुनकर पड़ोसी महेन्द्र पुत्र भोमाराम, सिलोचना पुत्र हरलाल व अन्य ने वहां आकर उन्हें बचाया। अन्यथा यह लोग उन्हें जान से मार देते। जाते-जाते इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई इन्द्राज सिंह को सौंपी है। Hanumangarh News

शादी को 8 दिन ही हुए तो और युवती खिला गई ये गुल!