Rajasthan News: राजस्थान के इन युवाओं की हो गई मौज, इस दिन मिलेगी सरकारी नौकरी! सीएम ने किया ऐलान

Rajasthan News
Rajasthan News: राजस्थान के इन युवाओं की हो गई मौज, इस दिन मिलेगी सरकारी नौकरी! सीएम ने किया ऐलान

rajasthan news: जयपुर (गुरजंट सिंह)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल और उद्यमिता का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आगामी चार वर्षों में चार लाख सरकारी व 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे। शर्मा मुख्यमंत्री निवास पर युवा दिवस (12 जनवरी) पर युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस रोजगार उत्सव में राज्य सरकार युवाओं को 13 हजार 500 से अधिक नियुक्तियां देगी। इनमें चिकित्सा विभाग में सीएचओ के 5 हजार 261, वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के 4 हजार 749, गृह विभाग में कांस्टेबल सहित अन्य के 3 हजार 133, राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार के 179, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) में विविध 159 पद तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में अध्यापक लेवल-प्रथम एवं द्वितीय के 76 पदों पर नियुक्तियां शामिल हैं।

Vitamin B12: इन पत्तों में कूट-कूट कर भरा है विटामिन बी12, खाते ही थकान भी हो जाती है दूर

31 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकार्यों का होगा शिलान्यास और लोकार्पण | Rajasthan News

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी दिन 31 हजार 29 करोड़ रुपये के 73 हजार 39 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। जिनमें 20 हजार 212 करोड़ रुपये के 12 हजार 142 कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार 817 करोड़ रुपये के 60 हजार 897 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी करना सुनिश्चित करें।

युवाओं की शैक्षणिक और कौशलपरक योग्यता का करें डाटाबेस तैयार

शर्मा ने कहा कि देश और विदेश में कुशल एवं योग्य कार्मिकों की भारी मांग है। इस मांग की पूर्ति में राजस्थान अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वेक्षण के माध्यम से युवाओं की शैक्षणिक और कौशलपरक योग्यता तथा विदेश में काम करने के इच्छुक युवाओं का एक डाटाबेस तैयार किया जाए ताकि देश या विदेश में मानव संसाधन की आवश्यकता वाले उद्योगों एवं कंपनियों को राज्य सरकार के माध्यम से योग्य एवं कुशल कार्मिक उपलब्ध करवाए जा सकें।

प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता देने वाले उद्यमियों को सरकार करेगी प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्थापित जो भी उद्योग तथा कंपनी रोजगार देने में राज्य के युवाओं को प्राथमिकता देगी उन्हें राज्य सरकार विशेष रूप से प्रोत्साहित करेगी। श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गहन विचार-विमर्श कर इस प्रकार की कार्ययोजना बनाई जाए ताकि निजी क्षेत्रों में काम करने वाले प्रत्येक कार्मिक का पीएफ कटना सुनिश्चित हो तथा उन्हें वेतन का आॅनलाइन भुगतान हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नीति और रीति है कि हम हमारे युवाओं को बेरोजगारी के दंश से मुक्त कराकर उनका मनोबल बढाएं ताकि वे नई ऊर्जा के साथ अपने सुखद भविष्य की नींव रख सकें।

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण प्रवीण गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएचईडी भास्कर ए सावंत, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) आलोक गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती गायत्री राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here