Haryana: घरौंडा । हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज घरौंडा हलके के चार गांवों उपली, मलिकपुर, शेखपुरा खालसा और कोहंड का दौरा कर विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजयी बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए। उपली गांव में करीब 30 लाख रुपए की लागत से बनी वाल्मीकि चौपाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए हलके में बन रहा ट्रेनिंग सेंटर जल्द तैयार हो जाएगा। इस केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाएं बेहतरीन क्वालिटी के उत्पाद तैयार कर सकेंगी। इन उत्पादों की बिक्री से उनकी आय में भी इजाफा होगा।
कल्याण का गांवों में मौजिज लोगों द्वारा पगड़ी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री कल्याण ने कहा कि पिछले 10 सालों में हलके में विकास के मामले में जो तरक्की की है उसे आगामी 5 सालों में और आगे बढ़ाया जाएगा। एक दशक में हलके को कई बड़े प्रोजेक्ट मिले जिनमें कुटैल में बन रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी, अराईपुरा मेें एनसीसी अकादमी और हलके के बीच से गुजरने वाला रिंग रोड प्रमुख हैं। पीजीआई स्तर की मेडिकल यूनिवर्सिटी का प्रथम चरण इसी साल शुरू हो जाएगा। अगले 15-20 साल तक इसका चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा। इसके चालू होने से क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। घरौंडा में न केवल नया बस अड्डा बनवाया गया बल्कि एसडीएम कार्यालय भी खुलवाया गया। अनेक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दर्जा बढ़ाया गया। हलके में लड़कियों का कॉलेज और आईटीआई खोली गई। आने वाले दिनों में एक और आईटीआई खोली जाएगी। सालों पुरानी करनाल की कंडम चीनी मिल नई बनवाई गई।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले घरौंडा हलका विकास के मामले में पूरी तरह से अपेक्षित था। भाजपा सरकार बनने के बाद रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास बनवाया गया जिससे करीब 15 गांव के लोगों को फायदा हुआ है। भविष्य में गांवों से विकास संबंधी जितने भी मांगें प्राप्त होंगी उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। आने वाले 5 सालों में इस हलके को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाया जाएगा। उन्होेंने कहा कि तरक्की के कार्य 36 बिरादरी की साझा होते हैं। हर वर्ग के लोगों को इनका फायदा मिलता है। इस मौके पर घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, सुभाष कश्यप आदि मौजूद रहे।
महर्षि दयानंद के विचारों का अनुसरण करने की अपील | Haryana
विधानसभा अध्यक्ष ने आज गांव शेखपुरा खालसा में आर्य समाज के सालाना कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यक्रमों में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जो प्रवचन दिए जाते हैं उन्हें ग्रहण करने की जरूरत है। उन्होंने महर्षि दयानंद के विचारों को ग्रहण कर उन पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वति ने बताया कि व्यक्ति के कर्म कैसे हों, उसकी सोच कैसी हो। उनके विचारों पर चलेंगे तो जीवन सार्थक होगा। उन्होंने वेदों के प्रचार- प्रसार के लिए आर्य समाज (श्रेष्ठ जीवन पद्धति) की स्थापना की।
इस मौके पर उन्हें समाज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में आर्य समाज के कुलदीप सिंह, प्रीत सिंह आदि मौजूद रहे। इसके बाद कल्याण घरौंडा के देवी मंदिर गए और अष्टमी के मौके पर पंखा माता रानी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हैप्पी लक गुप्ता के अलावा सोहनलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।