Haryana-Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में ये दो दिन बहुत भारी, आंधी तूफान का अलर्ट, जानें अगले 7 दिन मौसम का हाल…

Haryana-Punjab Weather Alert
Haryana-Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में ये दो दिन बहुत भारी, आंधी तूफान का अलर्ट, जानें अगले 7 दिन मौसम का हाल...

Haryana-Punjab Weather Alert: हिसार सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हरियाणा-पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। हरियाणा-पंजाब में पिछले दो दिनों से ठंडी हवाएं चल रही है। ये वर्षा किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने आंधी तूफान के भी संकेत दिए है। मौसम विभाग ने हरियाणा-पंजाब में 2 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच कुछ क्षेत्रों में आंधी और तुफान की आशंका जताई है।

Makhana With Milk For Health: आप सिर्फ 15 दिन दूध में उबाल कर खा लो ये सफेद चीज, फिर जो होगा आप सोच नहीं सकते

हरियाणा, पंजाब,राजस्थान व यूपी में पड़ेगी आफत की गर्मी | Haryana-Punjab Weather Alert

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गर्म हवाएं चल सकती हैं, जिससे लू का खतरा सबसे ज्यादा देखा जाएगा। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 2 अप्रैल तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव की संभावना से हल्की से मध्यम गति से चलने की उम्मीद है।