Railways: उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः- Indian Railways
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी।
किसान आंदोलन के कारण दो ट्रेनें सोमवार को आंशिक रद्द | Indian Railways
-बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस बठिंडा तक तथा शालीमार एक्सप्रेस दिल्ली तक होगी संचालित
जोधपुर। पंजाब में किसान आंदोलन के कारण बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर और शालीमार एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन सोमवार को भी प्रभावित रहेगा।
जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अंबाला रेल मंडल पर किसान आंदोलन के चलते ट्रेन 14888,बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस जो सोमवार को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह बठिंडा तक ही संचालित की जाएगी। ट्रेन बठिंडा से ऋषिकेश स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
इसी तरह सोमवार को ट्रेन 14887,ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ऋषिकेश से बठिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन बठिंडा से बाड़मेर के मध्य संचालित होगी।
उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के कारण ट्रेन 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो सोमवार को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली से जम्मूतवी के मध्य तथा ट्रेन 14662,जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जम्मूतवी से दिल्ली स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। Indian Railways
विषाक्त भोजन खाने से लगभग 50 से अधिक छात्र बीमार!