IGNOU News: बीएएम, बीएससीएम और बीकॉमएफ में इन विद्यार्थियों का होगा फ्री दाखिला!

IGNOU News
IGNOU News: बीएएम, बीएससीएम और बीकॉमएफ में इन विद्यार्थियों का होगा फ्री दाखिला!

SC-ST Free Admission: करनाल (सच कहूँ न्यूज)। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने बताया की एससी-एसटी विद्यार्थी जिन्होंने अभी दस जमा दो कक्षा की परीक्षा पास की है ,वे सभी इग्नू के तीन ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों बीएएम, बीएससीएम और बीकॉमएफ कोर्स में नि:शुल्क दाखिला ले सकते हैं। IGNOU News

निशुल्क दाखिले के लिए विद्यार्थी के माता पिता की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। https://ignouadmission.samarth.edu.in/ उन्हें सिर्फ 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 200 रुपए डेवलपमेंट फीस देनी होगी। उन्होंने बताया कि इग्नू में दाखिला इग्नू की आॅफिशियल वेबसाइट  पर जाकर करवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई विद्यार्थी नौकरी करते हुए या अपना काम करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता है तो इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक अवसर की तरह है। इग्नू में जनवरी 2025 सेशन के लिए एडमिशन अभी चल रहे है। इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 300 से अधिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं। IGNOU News

Gold Price Today: आज सोने ने छूआ आसमान, पहुंचा रिकॉर्डतोड़ ऊंचाई पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here