
सातवें चरण में प्रदेश के 312 और सरसा के 14 विद्यालयों के नाम
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय स्कूलों को पीएमश्री में अपग्रेड कराने की कवायद शुरू हो चुकी है। इनके अपग्रेड होते ही यहां पर सुविधाएं भी बढेंग़ी, साथ ही स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता भी मिलेगी। सातवें चरण के तहत जिले के 14 और स्कूलों का नाम विभाग की सूची में आया है। अब इन स्कूलों को पीएमश्री में अपग्रेड होने के लिए पीएमश्री स्कूल के पोर्टल पर 28 मार्च तक आवेदन करना होगा। इसके बाद विभाग की टीम इनका निरीक्षण व अन्य प्रक्रिया पूरी करेगी। PM Shri School News
मानकों पर खरा उतरने वाले स्कूलों को पीएमश्री में परिवर्तित किया जाएगा। इधर विभाग की ओर से जारी सूची पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि विभाग की ओर से जिन 14 राजकीय विद्यालयों को पीएमश्री में परिवर्तित होने का मौका दिया गया है, इनमें 5 विद्यालय मॉडल संस्कृति हैं। ये गत वर्षों में ही अपग्रेड हुए हैं और इन्हें मान्यता भी सीबीएसई की मिल चुकी है। विभाग द्वारा जारी सूची में सातवें चरण के लिए 312 स्कूलों का नाम आया है।
जिले में 14 स्कूल हो चुके है पीएमश्री में अपग्रेड | PM Shri School News
समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि पीएमश्री स्कूल के लिए जिन स्कूलों का नाम सूची में शामिल है, उन्हें 28 मार्च तक पीएमश्री स्कूल के पोर्टल पर आवेदन करना है। इसके बाद समग्र शिक्षा के परियोजना अधिकारी के नेतृत्व में पहले चरण में जिला स्तरीय टीम स्कूल की स्थिति व मानकों की जांच के लिए निरीक्षण करेगी। बता दें कि सरसा जिला में प्रथम व द्वितीय चरण में 14 स्कूलों को पीएमश्री स्कूल में अपग्रेड किया गया है। इसके पश्चात अब सातवें चरण में 14 और स्कूलों का नाम आया है। पहले दो चरणों में जिले के प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो विद्यालयों को पीएमश्री स्कूल में परिवर्तित किया गया हैं। | PM Shri School News
सातवें चरण में इन स्कूलों का सूची में आया नाम
जीएमएसएसएसएस ऐलनाबाद
जीजीएसएसएस ऐलनाबाद
जीएमएसएसएस कालांवाली मंडी
जीजीएसएसएस कालांवाली मंडी
जीएमएसएसएसएस डबवाली
जीजीएसएसएस डबवाली
जीएमएसएसएसएस रानियां
जीजीएसएसएस रानियां
जीएसएसएस कीर्ति नगर सरसा
जीएसएसएस चत्तरगढ़ पट्टी
जीएसएसएस महाबीरदल सरसा
जीएसएसएस खैरपुर
जीजीएसएसएस सरसा
जीएमएसएसएसएस सरसा।
——————-
विभाग की ओर से जिले के 14 स्कूलों को पीएमश्री में परिवर्वित करने के लिए सूची जारी की गई है। इसमें से सभी स्कूलों को पोर्टल पर आवेदन करना होगा। निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करने वाले और विभाग के मानकों पर खरा उतरने वाले विद्यालयों को ही पीएमश्री बनाया जाएगा। इसको लेकर संबंधित स्कूल मुखियाओं को निर्देश जारी किए गए है।
– बूटाराम, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरसा।
MSME: एमएसएमई की 17 सेवाएं अब सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के दायरे में!