Haryana News: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तीज के अवसर पर आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम सैनी ने ऐलान किया है कि हरियाणा में 1 लाख 80 हजार की आय वाले परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इस ऐलान से 40 लाख परिवार वालों को फायदा होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “तीज महोत्सव में आना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं सभी बहनों का हाथ जोड़कर अभिनंदन करता हूं। अपनी बहनों के बीच में आने का मुझे अवसर मिला है। मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा, “मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरी बहनें अब कौशल के जरिए अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं। रोजगार स्थापित करने वाली बहनों का यहां सम्मानित भी किया गया है। आज स्वयं सहायता समहूों की बहनों को 100 करोड़ रुपये ऋण भी देने का काम हमने किया है। हमारी लखपति दीदियों ने सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में झंडे गाड़े हैं, मैंने उनको भी बहुत बहुत बधाई देता हूं।
11 अगस्त को रेवाड़ी में होगी हाफ मैराथन | Haryana News
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला रेवाड़ी में 11 अगस्त को रेवाड़ी हाफ मैराथन का आयोजन किया जायेगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्र नायब सिंह सैनी रिवाड़ी हाफ मैराथन को बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी हाफ मैराथन इवेंट को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें पहली श्रेणी में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, दूसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर रन व तीसरी श्रेणी पांच किलोमीटर की रन फॉर फन होगी। इस मैराथन में भाग लेने के लिये ई-मेल रिवाडी हाफ मैराथन डाट कॉम पर पंजीकरण करना होगा। उन्होंने बताया कि 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम विजेताओं को क्रमश: 1.21 लाख, एक लाख, 75 हजार, 51 हजार व 11 हजार रुपये तथा 10 किलोमीटर रन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम विजेताओं को क्रमश: एक लाख, 75 हजार, 51 हजार, 21 हजार और 11 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा।