Modi 3.0: मोदी 3.0 कैबिनेट में यूपी से ये नए चेहरे बन सकते है मंत्री, दलित और ओबीसी को भी होगी साधने की कोशिश

Modi 3.0
Modi 3.0: मोदी 3.0 कैबिनेट में यूपी से ये नए चेहरे बन सकते है मंत्री, दलित और ओबीसी को भी होगी साधने की कोशिश

Modi 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई हैं, BJP की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में मंत्रिमंडल कैसा होगा इस पर सबकी नजरें धमी हुई हैं। वहीं नजरें इस पर भी है कि उत्तर प्रदेश में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी,एनडीए कोर्ट से किन लोगों को मोदी कैबिनेट में जगह मिलेगी और किनकी छुट्टी होगी। नई कैबिनेट गठम में ब्राह्मण, दलित, ओबीसी को साधने की भी कोशिश होगी, तो आइए जानते हैं कि मोदी 3.0 कैबिनेट में यूपी से कौन से चेहरे मंत्री बन सकते हैं…

बता दें कि 2019 में सहयोगी दलों के साथ मिलकर बीजेपी ने यूपी से 64 लोकसभी सीटें जीती थी, इसी वजह से केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व देते हुए प्रधानमंत्री समेत 14 मंत्री बनाए गए थे, जबकि इस बार ये आंकड़ 36 पर ही सिमट गया हैं, ऐसे में ये तय माना जा रहा हैं कि यूपी से मंत्रियों की संख्यां कम होगी।

Haryana News: हरियाणा के इन शहरों की किस्मत बदल देंगे ये 6 नेशनल हाईवे, उद्योगपति भी सोचेंगे अपना उद्योग स्थापित करना

2024 में ये चेहरे बन सकते हैं मंत्री | Modi 3.0

इस समय मौजूद हालतों को देखते हुए अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल का तीसरी बार मंत्री बनना तय हैं, जबकि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी यूपी के कोटे और सहयोगी दल के मुखिया होने के नाते केंद्र में मंत्री बन सकते हैं, इसके अलावा एनडीए का कोई अन्य सहयोगी ओपी राजभर-संयज निषाद एक भी सीट नहीं जीत सका हैं, इसलिए बीजेपी को अपने कोर्ट से उन्हें मंत्री पद देना पड़ सकता हैं,वहीं जातीय समीकरण बनाने के लिए पुराने मंत्रियों की जगह उनकी ही जाति के नए चेहरों को जगह दी जा सकती है।

ब्राह्मण चेहरे के तौर पर है इनके नाम

बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में महेंद्रनाथ पांडे, अजय मिश्रा टेनी ब्राह्मण चेहरे थे। ऐसे में उनकी जगह कम से कम एक ब्राहाण मंत्री यूपी से जरूर होगा, संभावना है कि योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को केंद्र में मौका मिल जाए, जितिन ने पीलीभीत से चुनाव जीता हैं।

इसके अलावा राज्यसभी सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा या पूर्व मंत्री महेश शर्मा को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती हैं, यूपी के सीनियर बीजेपी लीडर लक्ष्मीकांत वाजपेयी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता हैं।

दलित समुदाय से कौन बनेगा मंत्री? Modi 3.0

उत्तर प्रदेश से कम से कम दो दलित समाज के मंत्री बनाए जा सकते हैं, आगरा से चुनाव जीते एसपी सिंह बघेल के अनुभव को देखते हुए उनको मोदी कैबिनट में मौका मिल सकता हैं, तो वहीं हाथरस से चुनाव जीते अनूप वाल्मीकि को भी जगह मिल सकती हैं।

OBC फैक्टर को साधने की कोशिश

ओबीसी फैक्टर का ध्यान भी मोदी 3.0 सरकार बनाते समय रखना होगा, लिहाजा बुलंदशहर से चुनाव जीते भोला सिंह, महराजगंज से चुनाव जीते पंकज चौधरी और बरेली से चुनाव जीते छत्रपाल गंगवार में से किसी को मंत्री बनाया जा सकता हैं।

वहीं पिछली सरकार में महिला मंत्रियों मे स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति और अपना दल की अनुप्रिया पटेल थी, लेकिन इस बार सिर्फ 2 महिलाएं यूपी से चुनकर संसद पहुंची हैं, अनुप्रिया पटेल और हेमा मालिनी, इसलिए अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनना तय माना जा रहा हैं, जबकि युवा चेहरे के तौर पर शाहजहांपुर से चुनाव जीतकर आए अरुण सागर को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here