New Expressway: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत 6 राज्यों का सफर आसान करेंगे ये एक्सप्रेसवे

New Expressway
New Expressway: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत 6 राज्यों का सफर आसान करेंगे ये एक्सप्रेसवे

Haryana Express Way: सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार।  दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं, इस साल दिसंबर से इन राज्यों के सभी शहरों के लिए आवागमन आसान होने जा रहा हैं, दरअसल नौ फेज में बन रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के आठ फेज तैयार हो जाएंगे और वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा, इनमें से दो फेज पहले ही खोले जा चुके हैं और ट्रैफिक संचालन हो रहा हैं। New Expressway

नेशनल अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार 1,386 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का 80 फीसदी से अधिक काम हो चुका हैं, यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे हैं, वहीं बचा हुआ काम भी तय समय में पूरा कर लिया जाएगा, इस एक्सप्रेसवे में दिल्ली से वड़ोदरा तक 845 किमी. का काम 96 फीसदी पूरा हो चुका हैं।

Teeth Cleaning Home Remedy: आपके किचन में मौजूद ये कुछ चीजें आपके पीले दांतों को मोतियों को तरह चमका देंगी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

दिसंबर तक कौन-कौन से हिस्से हो जाएंगे तैयार? New Expressway

बता दें कि सपुर से जवाहर लाल नेहरू पोर्ट 95 किमी., सूरत से विरार, मुंबई 291 किमी., भरूच से सूरत 38 किमी. मध्य प्रदेश बॉर्डर से गुजरात 148 किमी., सवाई माधोपुर से झालावार 159 किमी. तैयार हो जाएगा। वहीं बड़ोदरा से भरूच 87 किमी. पहले ही तैयार हो चुका हैं, लेकिन अभी इसे जनता के लिए खोला नहीं गया हैं।

अभी तक यहां खोला जा चुका है एक्सप्रेसवे

दिल्ली से दौसा सवाई माधोपुर 293 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे ट्रैफिक के लिए खोला जा रहा हैं, वहीं झलावर-रत्लाम-एमपी/गुजरात बॉर्डर 245 किमी. एक्सप्रेसवे से संचालन शुरू हो चुका हैं।

सबके बाद शुरू होगा ये फेज

हरियाणा से मुंबई तक एक्सप्रेसवे इस वर्ष तैयार हो जाएगा, लेकिन डीएनडी दिल्ली और जेवर से सोहना तक का काम अगले वर्ष जून 2025 में पूरा होगा, दोनों जगह से एक्सप्रेसवे को लिंक करने के लिए 90 किमी. एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा हैं।

इन प्रमुख शहरों को है राहत

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात होकर महाराष्ट्र तक जाएगा, इससे दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरों के लोगों का आवगमन आसान हो जाएगा।