Rajasthan Weather Update: जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट सिंह धालीवाल/हरदीप सिंह)। राजस्थान में गत दिनों झमाझम बारिश और ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जोकि किसानों के लिए बहुत ही परेशानी का सबब बना है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए राजस्थान के 10 जिलों में ओले-आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। यदि ऐसा होता है तो तापमान में गिरावट आना लाजमी है, जोकि 2 डिग्री तक आ सकती है। Rajasthan Weather
बीते दो-तीन दिनों में जो बारिश हुई है, उसने भले ही गर्मी से जूझ रहे राजस्थानवासियों को कुछ राहत दी हो लेकिन दूसरी ओर कई स्थानों पर ओलावृष्टि ने लोगों की नाक में दम करके रख दिया। राजस्थान में मौसम और चुनाव दोनों ही परिवर्तनशील चल रहे हैं, पता ही नहीं चल रहा है कि ऊंट किस ओर मुंह करके बैठेगा। कहने का मतलब दोनों ही अपने अलग-अलग रूप के कारण चर्चा में हैं।
राजस्थान में एक दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने राज्य में हड़कम्प मचा दिया। राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि और आंधी ने काफी कहर बरपाया है। मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार अलवर जिले के भिवाड़ी के नजदीक इतने बड़े बड़े ओले गिरे हैं जिनकी तुलना सफेद कलर के नींबू से की गई। इस ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें चौपट करके रख दी। ओलावृष्टि के चलते खेतों में खड़ी और कटी हुई फसलें बर्बाद हो गई। Rajasthan Weather
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 10 जिले ऐसे हैं जिनमें आज ओलावृष्टि और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यदि ऐसा होता है तो तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। उधर श्रीगंगानगर की फसलें भी झमाझम बारिश और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई हैं।
इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी | Rajasthan Weather
जयपुर मौसम विभाग ने राजस्थान के कई क्षेत्रों के लोगों को आज सचेत रहने को कहा है। विभाग की मानें तो इन क्षेत्रों में आंधी बारिश आ सकती है। जयपुर मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के जयपुर एवं भरतपुर संभाग, वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ जगहों पर बारिश होने का अंदेशा जताया है। विभाग के अनुसार इन जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। विभाग ने करौली, झुंझुनू, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और सीकर में भी ओलावृष्टि एवं बारिश का अलर्ट जारी किया है।
50 हजार की रिश्वत लेते क्षेत्रीय वन संरक्षक व वन रक्षक धरे