हरियाणा के 9 गोल्ड में से 5 अकेले भिवानी की बेटियों ने जीते
National Women’s Boxing: भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। ग्रेटर नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी में हरियाणा व हरियाणा में भिवानी की बेटियों का दबदबा कायम रहा। इसमें एक नाम है नूपुर शयोराण, जो पांचवीं बार नेशनल चैंपियन बनी तो भिवानी में उनका भव्य स्वागत हुआ। बता दें कि हाल ही में यूपी के ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी हुई। इसमें कुल 10 वेट कैटेगरी थी। जिसमें से 9 गोल्ड हरियाणा की बेटियों ने हासिल किए। Haryana News
वहीं बड़ी बात ये है कि इन 9 में से 5 गोल्ड मैडल अकेले मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर बेटियों ने हासिल किए हैं। मिनी क्यूबा की विजेता बॉक्सर बेटियों में एक हैं नूपुर शयोराण, जिन्होंने 80 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है। जिसके बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। नूपुर ने बताया कि वो 5वीं बार नेशनल चैंपियन बनी है। आगे वो वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी करेंगी।
”लड़ना और जीतना तो हरियाणा की बेटियों के डीएनए में है” | Haryana News
हरियाणा की बेटियों का दबदबा रहने पर नूपुर ने हंसकर कहा कि हरियाणा की बेटियों में कुछ अलग ही बात है। लड़ना और जीतना हरियाणा की बेटियों के डीएनए में हैं। नूपुर ने खेल व खिलाड़ियों को लेकर सरकार की योजनाओं की सराहना की। वहीं नूपुर के पिता एवं कोच संजय शयोराण ने कहा कि मैं मेरे पिता व मेरी बेटी, तीन पीढ़ी बॉक्सिंग में हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में मेरी बेटी नूपुर व दूसरी शिष्या पूजा बोहरा ने गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्होंने बताया कि अब नूपुर वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटेगी। Haryana News
शाह सतनाम जी फुटबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज, फाइनल मुकाबला आज