Jammu Amritsar Katra Highway : इन ठेकेदारों के जान से मारे जाने का खतरा, जानें, कौन से ठेकेदार और क्यों?

Punjab News

Jammu Amritsar Katra Highway : चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंजाब में जम्मू अमृतसर कटरा हाईवे तैयार कर रहे ठेकेदारों और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के इंजीनियरों को न सिर्फ जान का खतरा है, बल्कि उन्हें कैंप ऑफिस में जिंदा जलाने की धमकी दी जा रही है। जालंधर में ग्रामीणों ने इस परियोजना के ठेकेदारों को मारने की कोशिश की और वे फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। ये बड़ा और गंभीर पत्र नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को लिखा है। Punjab News

कल, 5 अगस्त 2024 को, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को लिखे पत्र में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पंजाब में दिल्ली अमृतसर जम्मू-कटरा एक्सप्रेस हाईवे तैयार कर रहा है इस प्रोजेक्ट को लुधियाना और जालंधर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले जालंधर में इसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे ठेकेदार मनीष शर्मा को गांव के लोगों ने बुरी तरह पीटा था।

जिंदा जलाने की धमकी, पंजाब पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है | Punjab News

फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, इस घटना के बाद लुधियाना के ग्रामीणों ने ठेकेदारों और इंजीनियरों के कैंप ऑफिस में आग लगाने की धमकी दी है। इस कैंप कार्यालय में रहने वाले ठेकेदारों और इंजीनियरों की जान खतरे में है। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है] जबकि जालंधर हमला मामले में दर्ज एफआईआर में धाराएं इतनी छोटी कर दी गईं कि आरोपी को उसी दिन जमानत मिल गई।

ऐसे में पंजाब का माहौल काफी खराब दिख रहा है, इसलिए ठेकेदार और इंजीनियर पंजाब में काम करने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। इसलिए इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए, नहीं तो नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पंजाब में खराब कानून व्यवस्था को देखते हुए अपने प्रोजेक्ट बंद करने पड़ेंगे। इस पत्र के मिलने के बाद पंजाब के मुख्य सचिव ने डीजीपी गौरव यादव को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

NHAI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करेगा | Punjab News

दिल्ली-अमृतसर जम्मू-कटरा हाईवे के निर्माण के दौरान पंजाब में हो रही घटनाओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करेगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को बैठक कर रहे हैं और एनएचएआई ने प्रोजेक्ट की डिटेल में पंजाब में हुए हमले और पुलिस के मूकदर्शक बने रहने के मुद्दे को भी शामिल किया है।

Farmer found a precious Diamond : किसान की खुली किस्मत, मिली ये बेशकीमती धातु!