Rajasthan Railway News: राजस्थान के इन शहरों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, बिछाई जाएगी नई रेलवे लाईन, आसमान छूएंगे जमीनों के भाव

Rajasthan Railway News
Rajasthan Railway News: राजस्थान के इन शहरों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, बिछाई जाएगी नई रेलवे लाईन, आसमान छूएंगे जमीनों के भाव

Rajasthan Railway News: जयपुर (गुरजंट सिंह)। देश में नई रेलवे लाइन बिछाने का सिलसिला पीछने दिनों से जारी हैं, इसी बीच राजस्थान के कोटा और मध्यप्रदेश के श्योपुर के बीच ब्रांड गेज की नई रेल लाइन बिछाई जाएगी, दोनों राज्यों के बीच एक नया रेल रूट विकसित होगा। वहीं कोटा के दीगोद स्टेशन से श्योपुर की रेलमार्ग से अब 100 किलोमीटर की दूरी होगी, बता दें कि यह दूरी नए एलाइनमेंट के मुताबित होगी, पहले रेल मार्ग की दूरी 104 किलोमीटर थी। जिसे अपग्रेड किया गया हैं। ऐसे में दूरी कम होने की वजह से इस रेलवे ट्रैक के निर्माण पर 100 करोड़ रुपये का खर्च कम हो गया हैं, पुराने रूट एलाइनमेंट में रेलवे अफसर का अनुमान था कि करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पश्चिम मध्य रेलवे का साल 2028 तक इस लाइन पर ट्रेन चलाने का दावा हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी की शादी और पढ़ाई की चिंता खत्म, सरकार दे रही हैं 70 लाख रुपए! आज ही करें इस स्कीम में आवेदन..

इस रेल रूट पर बनेंगे 10 रेलवे स्टेशन | Rajasthan Railway News

कोटा श्योपुर के बीच में 10 रेलवे स्टेशन इस रूट पर निर्मित होंगे, 3 मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बनेंगे, इनमें कानपुर, खेड़ा और पीपल्दा में रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे, 7 रेलवे स्टेशन राजस्थान के कोटा जिले की सीमा में बनेंगे। इनमें गणेशगंज, दौलतगंज, बड़ोद, सुल्तानपुर, उम्मेदपुरा, दीगोद सहित एक अन्य स्टेशन शामिल हैं।

श्योपुर जिलें में बदलेगा आधा किलोमीटर रूट

रेलवे ट्रैक के नए सर्वे के मुताबित, राजस्थान के कोटा दीगोद में रूट में बदलाव हो रहा हैं, श्योपुर जिले में इसका असर होगा, वहां आधा किलोमीटर तक रूट बदल जाएगा, यह बदलाव खेड़ा क्षेत्र में हुआ हैं। ग्रामीण राम लखन का कहना है कि पहले उनके खेत से रेलवे का ट्रैक नहीं निकल रहा था, अब दोबारा सर्वे करने आए रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि उसके यहां से ट्रैक निकालेगा, इस सर्वे में अभी वक्त लग सकता हैं, क्योंकि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत फिलहाल हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here