25 जनवरी-2021 ‘पावन भंडारा’
- 102 जरूरतमंदों को बांटे कंबल, 4 जरूरतमंदों को मिले मकान
सरसा। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का 102वां पावन अवतार दिवस शाह सतनाम जी धाम, सरसा में श्रद्धा के साथ साध-संगत ने मनाया। इस दौरान 102 जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल, 4 परिवारों को मकानों की चाबियां और दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिलें दी गई। इसके अलावा ‘‘कुल का क्राऊन’’ मुहिम के तहत एक बेटी ‘‘भक्त मर्द गाजी’’ के साथ विवाह बंधन में बंधी।
135वें मानवता भलाई कार्य की हुई शुरूआत
पावन अवतार दिवस पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा साध-संगत के नाम ‘शाही पत्र’ भेजा गया। जिसके द्वारा मानवता भलाई कार्यों की शृंखला में ‘हम दो, हमारे दो’ या ‘हम दोनों एक और हमारा एक बच्चा होगा’ 135वां कार्य शामिल हुआ।
18 अप्रैल-2021
- 12वां याद-ए-मुर्शिद नि:शुल्क विकलांगता निवारण शिविर
सरसा। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज की पावन स्मृति में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में 4 दिवसीय 12वां ‘याद-ए-मुर्शिद नि:शुल्क दिव्यांगता निवारण शिविर’ का शुभारंभ किया गया।
- 138 मरीजों की जांच की
- 5 का आॅप्रेशन किया।
- 25 दिव्यांगों को कैलीपर दिए।
15 अगस्त-2021
- 25 लाख पौधे लगाकर मनाया डॉ. एमएसजी का अवतार दिवस
सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन अवतार दिवस ‘15 अगस्त’ को साध-संगत द्वारा विशाल पौधारोपण अभियान चलाकर मनाया गया। इस शुभ अवसर पर आदरणीय शाही परिवार के साथ-साथ देश-विदेश में साध-संगत ने करीब 25 लाख से अधिक पौधे रोपित किए।
100 परिवारों को राशन, 15 को ट्राइसाइकिलें
पूज्य गुरु जी की ओर से अपनी नेकी की कमाई में से 100 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन दिया गया। वहीं दो जरूरतमंद परिवारों को ब्लॉक श्री मुक्तसर साहिब और बठोई डकाला (पंजाब) की साध-संगत द्वारा बनाए गए मकानों की चाबियां सौंपी गई। 15 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिलें दी गर्इं।
मर्दानी भक्त वीरांगना सरिता इन्सां ने पेश की मिसाल
पावन अवतार दिवस के शुभ अवसर पर मर्दानी भक्त वीरांगना सरिता इन्सां पुत्री निर्मला इन्सां एवं सुरेन्द्र कुमार इन्सां निवासी जिला सरसा (हरियाणा) की दिव्यांग पुनीत इन्सां पुत्र अनीता इन्सां एवं प्रवीण इन्सां निवासी रतिया, जिला फतेहाबाद (हरियाणा) के साथ शादी हुई। बता दें कि मर्दानी भक्त वीरांगना सरिता इन्सां शाह सतनाम जी गर्ल्ज शिक्षण संस्थान की एक्स स्टूडेंट हैं।
28 फरवरी-2021
- 61वां पावन महारहमोकर्म दिवस
- हर साल की तरह इस साल (2021) भी देशहित व समाजहित को समर्पित रहा डेरा सच्चा सौदा
- शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने 135 मानवता भलाई के कार्यों में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
सरसा। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का 61वां पावन गुरुगद्दीनशीनी दिवस देश-दुनिया में महारहमोकर्म दिवस के रूप में मनाया गया।
- 28 गर्भवती महिलाओं को राशन
- 28 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग
- आशियाना मुहिम के तहत 8 जरूरतमंदों को मकानों की चाबियां दी।
- दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल दी गई।
- 156 लोगों ने शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा शिविर
पावन महारहमोकर्म दिवस पर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 734 लोगों की जांच की गई, जिसमें ऐलोपैथिक के 604 और आयुर्वेदिक के 130 मरीज शामिल रहे।
29 अप्रैल-2021
- डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना दिवस
- पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में साध-संगत ने 138 यूनिट किया रक्तदान।
- नामचर्चा में पूज्य गुरु जी द्वारा भेजे गए ‘रूहानी पत्र ’को पढ़कर सुनाया गया।
सरसा। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस की 73वीं और ‘जाम-ए-इन्सां गुरू का’ की 14वीं वर्षगांठ मानवता भलाई कार्यों को समर्पित रही। इस शुभ अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से 100 जरूरतमंद परिवारों को कोविड रोकथाम किटें दी गई, जिसमें एक स्टिमर (भांप लेने वाला इलेक्ट्रॉनिक यंत्र), मास्क, सेनेटाइजर, एमएसजी बूस्ट (काढ़ा), विटामिन बी कॉम्पलेक्स और विटामिन सी टैबलेट शामिल थी। साथ ही विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत ने 73वें स्थापना दिवस की खुशी में कोविड मरीजों की मद्द के लिए 73000 किटें बांटी।
23 सितम्बर-2021
-
महापरोपकार दिवस
सरसा/बरनावा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन गुरगद्दीनशीनी दिवस (महापरोपकार दिवस) वीरवार को देश-विदेश में श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर शाह सतनाम जी धाम, सरसा में फूड बैंक मुहिम के तहत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की नेक, मेहनत की कमाई में से 323 परिवारों को राशन की किटें दी गई। इसके साथ ही आशियाना मुहिम के तहत विभिन्न ब्लॉकों ने चार जरूरतमंद परिवारों को बनाकर दिए गए पूरे घर की चाबियां सौंपी। वहीं ‘साथी मुहिम’ के तहत 15 जरूरतमंद दिव्यांगों को ब्लॉकों की तरफ से ट्राइसाइकिलें दी गई। वहीं शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा में 123 जरूरतमंदों को राशन दिया गया।
पूज्य गुरू जी द्वारा भेजे गए (शाही पत्र)
23 जनवरी 2021 –
23 फरवरी 2021-
26 अप्रैल 2021-
18 नवंबर 2021-
- 5 अक्तूबर-2021 ( परमार्थी दिवस )
सरसा। पूज्य बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूजनीय पिता जी) की पावन स्मृति में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सरसा में जनकल्याण परमार्थी कैंप व रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें आदरणीय साहिबजादे भाई जसमीत सिंह जी इन्सां (पूज्य गुरु जी के सुपुत्र) सहित 225 डेरा श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर पूज्य बापू जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं इसके अलावा पूज्य बापू जी की कर्मस्थली श्रीगुरुसर मोडिया के शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल में भी पूज्य बापू जी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित हुआ। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सरसा में आयोजित चिकित्सा जांच शिविर में 672 मरीजों की जाँच हुई। वहीं श्रीगुरुसरमोडिया के शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल में भी 350 रोगियों की जांच की गई। 20 का आंखों के आॅप्रेशन के लिए चयन किया गया।
19 नवम्बर-2021
- पूजनीय बेपरवाह सार्इं जी का पावन अवतार दिवस
सरसा। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार दिवस हमेशा की तरह मानवता भलाई कार्यों को समर्पित रहा। इस अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपनी नेक कमाई में से 330 परिवारों को 1 माह का राशन दिया जबकि 140 परिवारों को गर्म कंबल वितरित किए। इसके साथ ही 5 पविारों को मकान की चाबियां सौंपी गई। इस शुभ अवसर पर पूज्य गुरु जी द्वारा भेजा गया रूहानी पत्र भी पढ़कर सुनाया गया।
761 मरीजों की जांच, 250 यूनिट रक्तदान
जनकल्याण परमार्थी शिविर में 761 मरीजों की जांच हुई। जबकि 250 डेरा अनुयायियों ने किया शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में रक्तदान किया।
- शाही आसरा आश्रम से लखप्रीत इन्सां बना भक्त मर्द गाजी
‘कुल का क्राऊन’ मुहिम के तहत ‘कुल का क्राऊन’ सिल्की इन्सां (माता कांता इन्सां व पिता उदयपाल इन्सां निवासी मंडी डबवाली जिला सरसा) व भक्त मर्द गाजी लखप्रीत इन्सां (फोस्टर फादर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां) विवाह बंधन में बंधे।
12 दिसम्बर-2021
- ‘30वां याद ए मुर्शिद’ फ्री आॅप्रेशन व जांच शिविर
- 250 से अधिक अंधेरी जिंदगियों को मिला ‘उजाला’
सरसा। शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित ‘30वें याद ए मुर्शिद’ फ्री आॅप्रेशन व जांच शिविर 250 से अधिक अंधेरी जिंदगियों में उजाला दे गया। 7 हजार 380 (2905 पुरुष व 4475 महिला) रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श व नि:शुल्क दवाइयां दी गई। वहीं 2500 से अधिक मरीजों को नजदीक की नजर के चश्में भी नि:शुल्क दिए गए। अब तक लाखों लोग अपनी आंखों की जांच करवा चुके हैं तथा 30 हजार के करीब फ्री आॅप्रेशन हो चुके हंै।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।