UP Railway News: फिरोजाबाद (विकास पालीवाल/ सच कहूं)। उत्तर प्रदेश में भारतीय रेलवे ने खास रिंग रेल बनाना का फैसला किया हैं, इससे यूपी के 6 जिले भी जोड़े जाएगे, यह तैयारी महाकुंभ 2025 को लेकर हैं, इस दौरान रेलवे ने 10,000 से अधिक नियमित और 3000 से अधिक विशेष ट्रेन चलाने की भी तैयारी की जा रही हैं। वही अधिकारियों के मुताबिक इन 3000 विशेष ट्रेन में से 1800 ट्रेन छोटी दूरी के लिए, 700 ट्रेन लंबी दूरी के लिए और 560 ट्रेन रिंग रेल पर चलाई जाएगी।
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने पत्रकारों को बताया कि प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज, प्रयागराज-संगम प्रयाग-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-चित्रकूट-झांसी मार्गों पर रिंग रेल की योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूंसी समेत कुल 9 रेलवे स्टेशन के साथ-साथ मेला क्षेत्र में कुल 560 टिकटिंग पॉइंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
15 दिन पूर्व लेने की सुविधा शुरू | UP Railway News
वहीं जोशी ने बताया कि इन काउंटर से प्रतिदिन लगभग 10 लाख टिकट वितरित किए जा सकते हैं, रेलवे ने महाकुंभ मेला के दृष्टिगत अब अग्रिम रेलवे टिकट 15 दिन पूर्व लेने की सुविधा शुरू की है। महाप्रबंधक ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर छह बेड वाला ‘आबजर्वेशन रूम’ बनाया गया हैं, जहां यात्रियों को चिकित्सा सहायता देने के लिए सभी प्रकार के उपकरण जैसे आॅक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी मशीन, ग्लूकोमीटर, नेब्यूलाइजर, स्ट्रेचर आदि उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं जोशी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्षों में लाइव फुटेज के साथ 1186 सीसटीवी कैमरे क्रियाशील रहेंगे, जिनमें से करीब 116 कैमरों में असामाजिक तत्वों की पहचान करने के लिए कृत्रिम मेधा एआई आधारित फेस रिकग्निशन सिस्टम उपलब्ध हैं।