गणतंत्र दिवस पर प्रतिभा दिखाने वाले छात्रों की होगी थर्मल स्केनिंग

Thermal scanning of students who show talent on Republic Day

23 जनवरी को होगी फाइनल रिहर्सल

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कोविड 19 के चलते गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा दिखाने वाले विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग से जांच होगी। जिसमें बुखार या अन्य दिक्कतें होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां की जा रही है। गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से पहले 23 जनवरी को फाइनल रिहर्सल होगी। जिसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मास्क पहनकर आना जरूरी होगा। गणतंत्र दिवस उपायुक्त प्रदीप कुमार ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न टुकड़ियां परेड में भाग लेंगे। वहीं शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।

विद्यार्थियों ने की परेड की रिहर्सल

शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में बुधवार को गणतंत्र दिवस को लेकर भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव सुखदेव के मार्गदर्शन में विभिन्न टुकड़ियों ने रिहर्सल की। वहीं शहर के अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एईओ अनिल कुमार व एइइओ हरबंस सिंह की देखरेख में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने पीटी शो की रिहर्सल की। स्टेडियम में विभिन्न टुकड़ियों ने दो घंटे तक रिहर्सल की। जिनमें राजकीय कन्या स्कूल मेला ग्राउंड की एनसीसी व एक ग?र्ल्ज गाइड की टुकड़ी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुर की स्काउट की टुकड़ी, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक एनसीसी व एक स्काउट की टुकड़ी व महाराजा अग्रसेन स्कूल की बैंड टुकड़ी ने रिहर्सल की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।