योजनावेदांता के सहयोग से जैविक कृषि प्रोग्राम तहत कृषि विशेषज्ञ लगा रहे हैं शिविर
मानसा (सुखजीत मान)। बिजली उत्पादन के साथ-साथ वेदांता कंपनी के बणांवाली में स्थित तलवंडी साबो पॉवर लिमिटड थर्मल द्वारा आस-पास के गांवों में टिकाऊ जैविक कृषि प्रोग्राम शुरू किया गया है।
इस अधीन गांव लहरी, माखा, टांडियां, बणांवाला, कर्मगढ़ औतांवाली आदि में जागरूकता कैंप, ट्रैनिंग कैंप व कीट पहचान कैंप लगाए जा रहे हैं। अब तक 6 जागरूकता कैंप व 2 ट्रेनिंग कैंप लगाए जा चुके हैं। कैंप में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को जैविक कृषि अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
जानकारी अनुसार इन कैंपों में विभिन्न संस्थाओं से आए विशेषज्ञ व जैविक कृषि कर रहे किसानों द्वारा आम किसानों को कृषि करने के बढ़िया ढंग से जुड़ी जानकारी व अपने अनुभव से अवगत करवाया जा रहा है।
गांव लहरी में आयोजित कैंप में कृषि यूनिवर्सिटी के कीट विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र मानसा से डॉ. जसविन्द्र कौर, जींद से सुरेश कुमार व अशोक कुमार आदि ने किसानों के साथ विस्तार पूर्वक बातचीत करते हुए जैविक कृषि के लाभ बताये।
इस दौरान किसान गुरप्रीत सिंह के खेत में कपास की फसल पर लगने वाले कीटों से किसानों की पहचान करवाई। कैंप में किसानों को कीटनाशकों का कम उपयोग करने के उपाय भी बताए,ताकि दवाओं पर हो रहे फजूल खर्च से तो बचा ही जा सके।
साथ ही धरती की उपजाऊ शक्ती की हानि होने से बचाव होगा। जैविक कृषि के बढ़िया ढंग तहत कम कीटनाशक उपयोग करके बढ़िया पैदावार हासिल की जा सकती है।
3 वर्षों में एक हजार किसानों को जैविक कृषि से जोड़ने का लक्ष्य
वेदांता द्वारा खेतों में चलाया जा रहा यह प्रोग्राम पटियाला जिले की नाभा फाऊंडेशन के सहयोग से चलाया जा रहा है। वेदांता अधिकारियों का कहना है कि उनका लक्ष्य अगले तीन वर्षों में एक हजार से अधिक किसानों को जैविक कृषि से जोड़ने का है। इसके साथ ही किसानों को जैविक उत्पादों को बेचने की महारत के लिए भी कंपनी द्वारा सहयोग दिया जाएगा।
समाज भलाई के कार्यों में अहम योगदान
वेदांता कंपनी के इस थर्मल के अधिकारियों द्वारा सिर्फ कृषि ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुधार के मद्देनजर समय पर मेडिकल कैंप भी लगाए जाते हैं। कंपनी द्वारा छात्रों को उर्जा बचाने संबंधी जागरूक करने के लिए क्लब ऊर्जा मुहिम भी चलाई जा रही है। थर्मल अधिकारियों का कहना है कि समाज सेवा हित उनका यह प्रोग्राम भविष्य में भी जारी रहेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।