Haryana-Punjab Weather: हरियाणा व पंजाब में फिर से होगी तूफानी बारिश, फिर लौटेगा मॉनसून, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Haryana-Punjab Weather
Haryana-Punjab Weather: हरियाणा व पंजाब में इस दिन के बाद होगी तूफानी बारिश, फिर लौटेगा मॉनसून, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Haryana-Punjab Weather: हिसार, डॉ.संदीप सिंहमार। मौसम डेस्क। राजस्थान के कुछ इलाकों को छोड़कर हरियाणा व पंजाब में अब 25 सितंबर तक बारिश की कोई आसार नहीं है। हालांकि इस दौरान दिन के समय कभी बादलवाई तो कभी तेज़ धूप की वजह से ह्यूमस भरी गर्मी सता रही है,लेकिन रात के समय तापमान गिरने के कारण ठंड का अहसास भी होने लगा है। भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ मौसम विभाग विज्ञान केंद्र से जारी हुए नवीनतम मौसम रात्रि का न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आईएमडी वे स्काईमेट के अनुसार अब उत्तर भारत से दक्षिण पश्चिम मानसून का विदाई का समय आ गया है।

इन शहरों की हो जाएगी मौज, बनेंगे ये नये हाईवे, किसान हो जाएंगे मालोमाल

25 सितंबर तक पूरे हरियाणा के लिए बारिश का किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि इस दौरान पंजाब के कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी नजर आ सकती है, पर कहीं भी तेज बारिश नहीं होगी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 25 सितंबर तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ जाने तथा नमी वाली हवाएं में कमी आने की संभावना से राज्य में 25 सितंबर तक मानसून की सक्रियता में कमी से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खुश्क परंतु उत्तरी जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान हवा उत्तर पश्चिमी रहने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने तथा वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट आने की संभावना है। परंतु 25 सितंबर के बाद एक बार फिर नमी वाली हवाएं आने की संभावना से राज्य में हल्की बारिश की संभावना बन रही है।

उत्तरप्रदेश में कल से बदलेगा मौसम | Haryana-Punjab Weather

भारत मौसम विभाग व निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक शनिवार के बाद उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की उम्मीद है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की आशंका है। इसके प्रभाव से 23 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम और इससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिसकी वजह से मौसम परिवर्तनशील दिखाई देगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की सम्भावना है।

देशभर में ऐसा रहेगा मौसम

समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब जैसलमेर, शिवपुरी, सिद्धि, जमशेदपुर, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजरती है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 24 घंटे को दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश तेलंगाना, दक्षिणी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, दक्षिण पूर्व राजस्थान और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश की सम्भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here