Rajasthan Weather Update: पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी भागों को छोड़कर अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है , सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री वनस्थली टोंक में दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गयी है। सर्वाधिक वर्षा 46.0 mm धमबोला डूंगरपुर में दर्ज की गयी।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के दक्षिणी व पश्चिमी भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। आगामी दिनों में राज्य के उत्तरी भागों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने तथा 12-13 जून के दौरान बीकानेर, भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने, गंगानगर 44.8 डिग्री सेल्सियस व कहीं कहीं हीटवेव चलने की संभावना है तथा कहीं कहीं तेज सतही हवाएं (25-30 kmph) चलने की सम्भावना है। Rajasthan Weather Update
Rajkumar Roat resigned : मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राजकुमार रोत ने विधायक पद से दिया इस्तीफा!