लखनऊ (एजेंसी)। UP Weather News: इन दिनों अचानक से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की है। दिन में गर्मी शाम से हल्की सी ठंड होती है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में फिर से मौसम करवट लेना व ठंड दोबारा लौट सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने का अनुमान है, जबकि कुछ जिलों में हवाओं की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इन हवाओं के चलते अगले दो दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। UP Weather News
इन जिलो में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया में तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
अगले पांच दिनों में अरुणाचल प्रदेश में होगी बारिश | UP Weather News
पूर्वोत्तर भारत में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र प्रभाव डालेगा, जिससे अगले पांच दिनों में अरुणाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होगी। रविवार से लद्दाख में हल्की बर्फबारी शुरू होने की उम्मीद है, जो जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश तक फैल सकती है। इस बीच, दिल्ली और एनसीआर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले पांच दिनों तक दक्षिणी प्रायद्वीप में अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा, जबकि उत्तरी कर्नाटक और पश्चिमी आंध्र प्रदेश में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने की संभावना है। गुरुवार और शुक्रवार की रात को देश के अधिकांश हिस्सों में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहने की उम्मीद है, राजस्थान को छोड़कर, जहां शुक्रवार से सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान का अनुमान है। UP Weather News
यह भी पढ़ें:– UP News: यूपी के इस जिले की हो गई बल्ले-बल्ले, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान