नए ट्यूबवेल लगने से नही रहेगी शहर में पानी की समस्या

Kaithal News
Kaithal News: ट्यूबवेल लगाती हुई बोरवेल मशीन, गोपाल वैध

शहर की कई कॉलोनी में रहती है पानी की दिक्कत

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: आगामी दिनों में शहर में पेयजल को लेकर समस्या का निधान होने वाला है। जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्यौदा रोड स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में दो नए ट्यूबवेल लगाए गए हैं। इन ट्यूबवेल से वाटर स्टोरेज क लिए बनाए गए टैंकों में पानी भरा जाएगा। अब अगर नहरी पानी सप्लाई नहीं भी आती तो भी दिक्कत नहीं आएगी। इन ट्यूबवेल से पानी स्टोरेज कर शहर में सप्लाई दी जाएगी। Kaithal News

बता दे कि जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से शहर में पहले 45 ट्यूबवेल लगाए गए है। इन ट्यूबवेल से शहर के सभी 31 वार्डों में सप्लाई दी जा रही है, हालांकि नेहरू गार्डन कालोनी, वार्ड नंबर 17 स्थित बलराज नगर की कई गलियों में पानी की किल्लत है। वहीं वार्ड नंबर 28 स्थित पुराना शहर में भी पानी की सप्लाई को लेकर दिक्कत रहती है। इन कालोनियों में भी पेयजल संकट को दूर करने के लिए ट्यूबवेल लगाने की डिमांड कालोनी वासियों ने रखी है। वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रदेश शर्मा ने बताया कि बलराज नगर में नए ट्यूबवेल को लेकर मांग रखी गई है। गर्मी के इस मौसम में पेयजल को लेकर लोगों को दिक्कत आती है। अगर यहां ट्यूबवेल लग जाए तो लोगों को पानी की सप्लाई के लिए समस्या नहीं आएगी। Kaithal News

पानी स्टोरेज के लिए बनवाए जा रहे है नए टैंक | Kaithal News

प्यौदा रोड पर तीन वाटर टैंक पानी स्टोरेज के लिए बनाए गए हैं। दो नए टैंक भी यहां बन रहे हैं। इस नए टैंकों में पानी स्टोरेज हो जाएगा। इसके बाद शहर में पेयजल की समस्या नहीं आएगी। शहर में प्रताप गेट व विश्वकर्मा चौक स्थित राधा स्वामी कालोनी व देवीगढ़ रोड पर नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। राधा-स्वामी कालोनी में ट्यूबवेल लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। प्रताप गेट पर ट्यूबवेल लगाया जा रहा है। वहीं देवीगढ़ रोड पर भी ट्यूबवेल लगाने का कार्य जल्द शुरू होगा। तीनों जगहों पर ट्यूबवेल लगने से पानी की सप्लाई में बाधा नहीं रहेगी और लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा।

बता दें कि पहले कालोनी वासियों को पेयजल को लेकर दिक्कत आ रही थी। लोगों को पेयजल को लेकर काफी इंतजार करना पड़ता था। अब यहां ट्यूबवेल लगने से पानी की सप्लाई में बाधा नहीं आएगी।

प्यौदा रोड स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में दो नए ट्यूबवेल लगाए जा रहे है। पहले ही यहां तीन ट्यूबवेल लगाए गए हैं। इन ट्यूबवेल से पानी स्टोरेज किया जा रहा है। नए ट्यूबवेल लगाने से पानी स्टोरेज को लेकर दिक्कत नहीं आएगी। वहीं शहर में भी राधा स्वामी कालोनी में नया ट्यूबवेल लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। प्रताप गेट पर कार्य चल रहा है। देवीगढ़ रोड पर भी नया ट्यूबवेल लगाया जाएगा। Kaithal News
                                                                     गोपाल वैध, एसडीओ जन स्वास्थ्य विभाग, कैथल।

यह भी पढ़ें:– Social Media News: अब हद से बाहर नहीं जा सकती सोशल मीडिया