उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक साल में बनाए 92 अंडरब्रिज व 22 ओवरब्रिज | Railway
- ब्रॉडगेज लाइन पर सभी मानवरहित समपार फाटक समाप्त
जयपुर (गुरजंट धालीवाल)। रेलवे द्वारा समपार फाटकों (level crossing) पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने ब्रॉडगेज पर स्थित सभी मानवरहित समपार फाटक बंद कर दिया है। इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे (उपरे) ने वर्ष 2022-23 में 53 समपार फाटकों को बंद किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार वर्ष 2022-23 में 92 रोड़ अण्डरब्रिज व 22 रोड़ ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। रेलवे के इन प्रयासों से संरक्षा और सुदृढ़ हुई है और समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है।
यह भी पढ़ें:– Brij Bhushan Case: पहलवानों को झटका, बृजभूषण को क्लीन चिट, दिल्ली पुलिस ने बताई ये वजह
केप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे संरक्षा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है और संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिये नियमित तौर पर संरक्षा सम्बंधित कार्यों को विशेष ध्यान देकर निष्पादित किया जा रहा है। रेलवे पर अधिकतर रेल दुर्घटनाएं आमतौर पर सडक उपयोगकर्ताओं की लापरवाही के कारण समपार फाटकों पर होती है। सड़क उपयोगकर्त्ताओं को जागरूक करने के लिए रेलवे द्वारा 15 जून को अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया। North Western Railway
आमजन को रेलवे सम्बंधित नियमों की जानकारी प्रदान की | Railway
इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समपार फाटकों पर बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में सड़क उपयोगकर्त्ताओं को जागरूक किया। समपार फाटकों पर पंपलेट का वितरण पोस्टर लगाने के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और स्काउट-गाइड द्वारा समपार फाटकों पर आमजन को रेलवे सम्बंधित नियमों की जानकारी प्रदान की। Level Crossing
उन्होंने कहा कि समपार फाटक पार करते समय मोबाईल फोन का उपयोग ना करें, बन्द रेलवे फाटक को नीचे से पार ना करें, रेलवे फाटक पर लगे रोड साइनेज बोर्डों पर निर्देशित सन्देशों का पालन करें, समपार फाटक पार करते समय जल्दबाजी ना करें, फाटक वाले को बिना अनुमति फाटक खोलने के लिए बाध्य ना करें। Railway