हरियाणा की मंडियों में नहीं होगी बारदाने की कमी

Paddy Purchase

लगेंगी लोडिंग-अनलोडिंग मशीनें

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सरकार ने किसानों और आढ़तियों के हितों को देखते हुए मंडियों में फसल की सफाई और लोडिंग का कार्य मशीनों से करने का निर्णय लिया है। चौटाला, जिनके पास खाद्य, नागरिक अपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का भी प्रभार है, ने खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में सीजन 2020-21 के लिए धान एवं बाजरे की खरीद हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते मंडियों में खरीद सीजन के दौरान आढ़तियों को फसल की सुखाई, तुलाई, बैग-सिलाई और ढुलाई में मजदूरों की कमी झेलनी पड़ी थी। अक्तूबर माह में धान की खरीद के समय तक अगर कोरोना महामारी का प्रकोप रहता है तो इससे मजदूरों की कमी हो सकती है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अपनी मंडियों में मशीनों से फसल की सफाई करने, लोड करने, बैग सिलाई करने का निर्णय लिया है ताकि किसानों और आढ़तियों को नुकसान से बचाया जा सके। सरकार का प्रयास है कि फसल के मंडी में पहुंचने से लेकर खरीद होने के बाद उठान होने तक सारी प्रक्रिया दक्षता और त्वरित गति से हो।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।