गांव रोड़ी में 34 लाख की लागत से बनी तीन गलियों का किया शिलान्यास
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा जिला के 85 हजार 700 किसानों को खरीफ 2021 में फसल खराबे का 297 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया गया है। सरकार का प्रयास है कि ग्रामीणों को पेयजल, सिंचाई के लिए जल, बिजली, परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिले और किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार दिनरात जनहित के कार्याें में जुटी हुई है ताकि देश के किसान व गरीब तकबे का सामाजिक व आर्थिक उत्थान हो सके। सांसद सुनीता दुग्गल रविवार को जिला के गांव सुरतियां, रोड़ी, मलड़ी, रोहण, कुरंगावाली, बप्पां, अलीकां में जनसभा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी।
इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के तत्परता से समाधान के निर्देश दिए। दौरे के दौरान सांसद दुग्गल ने गांव रोड़ी में 34 लाख रूपये की लागत से बनी तीन गलियों का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, पूर्व विधायक बलकोर सिंह, नक्षत्र सिंह, विनोद नागर, बसंत सिंह, कश्मीर पनिहारी, खंड शिक्षा अधिकारी बलदेव सिंह, प्रिंसिपल फग्गु राज कुमार, जोगिंद्र सिंह, कानूनगो लाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मोजूद थे।
यह भी पढ़े:- राखीगढ़ी में ग्रामीणों को होम स्टे नीति के तहत मिलेंगे लाइसेंस
18 सितंबर को सरसा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
सांसद ने कहा कि वे सरसा लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए 24 घंटे पूरी निष्ठा के साथ तत्परता से कार्य कर रही है। आमजन को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं का धरातल स्तर पर लाभ मिले, इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के उपरांत विकास कार्यों में न केवल और तेजी लाई जा रही है बल्कि निर्माणाधीन विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाने के दिशा निर्देश भी दिए गए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 18 सितंबर को सरसा पहुंचेंगे और इस दौरान वे जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
आमजन से आह्वान, योजनाओं का उठाएं लाभ
सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर कार्य करते हुए आमजन को सरलता से सुविधाएं मुहैया करवा रही है और पूरे प्रदेश में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ के माध्यम से उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनाई जाए। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और दूसरों को भी सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।