हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana-Punjab Weather Alert: दो दिन पहले राजस्थान में सक्रिय हुए दक्षिण पश्चिम-मानसून का असर आज हरियाणा पंजाब व राजस्थान में भी दिखाई देगा। भारत मौसम विभाग ने नवीनतम मौसम बुलेटिन में अगले 24 घंटे के दौरान हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भारी बारिश की संभावना के साथ चेतावनी जारी की है। हरियाणा के लिए भारत मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपने दूसरे बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और अंबाला में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ 30 से 40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। Haryana-Punjab Weather Alert
आईएमडी के अनुसार अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तरी अरब सागर,गुजरात, मध्यप्रदेश के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। इससे राजस्थान के कुछ और जिलों,छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल,झारखंड और बिहार के शेष भाग,पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश भाग, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में, हिमाचल प्रदेश,जम्मू कश्मीर,पंजाब के उत्तरी हिस्से और हरियाणा के उत्तरी हिस्से में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल है। परंतु हरियाणा पंजाब में मानसून 30 जून को ही सक्रिय होने की उम्मीद है। उससे पहले प्री-मानसून के कारण भारी बारिश की संभावना है।
पंजाब के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी | Haryana-Punjab Weather Alert
हरियाणा के अलावा पंजाब के 11 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार मानसा, संगरूर,बरनाला,पटियाला,फतेहगढ़ साहिब,एसएएस नगर,बठिंडा,श्री मुक्तसर साहिब,फरीदकोट,लुधियाना और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है। 28 से 30 जून तक पंजाब के अधिकतम जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान में आगे बढ़ा मानसून
दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में मानसून आगे बढ़ा है। वीरवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी मानसून पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है। धौलपुर, ब्यावर, भारतपुर,भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर व कोटा जिलों में कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश जबकि धौलपुर में 131 मिमी दर्ज की गई है। भारत मौसम विभाग के जयपुर मौसम विज्ञानियों केंद्र से जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार आगामी तीन-चार दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियों अनुकूल है। Haryana-Punjab Weather Alert
यह भी पढ़ें:– ड्रेनों और तालाबों की सफाई का कार्य भी तुरंत प्रभाव से किया जाए पूरा- मनोज कुमार