Heavy Rain Alert : इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, ओलावृष्टि की भी चेतावनी!

Weather Update
Rain Alert: इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, ओलावृष्टि की भी चेतावनी!

IMD Rainfall Alert: चंडीगढ़ (ब्यूरो)। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शुक्रवार से तीन दिन तक हल्की बारिश, ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी स्पेशल बुलेटिन के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला है और इसके प्रभाव में पंजाब में 27 और 28 अप्रैल को कुछ स्थानों पर 29 और 30 अप्रैल को छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 27 और 28 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। Weather Update

27 अप्रैल को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के भी आसार | Weather Update

इसके अलावा तीनों प्रदेशों में 27 अप्रैल को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवा (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे) और 28 अप्रैल को पंजाब में गरज-चमक के साथ तेज हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने का अनुमान है। पंजाब और हरियाणा में 27 अप्रैल को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के भी आसार हैं और किसानों को कटी फसल सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है। इस दौरान सिंचाई, उर्वरकों और कीटनाशकों का प्रयोग स्थगित करने की भी सलाह दी गई है और आम जनों को पेड़ों के नीचे आश्रय न लेने को भी कहा गया है। तापमान में अगले पांच दिनों में कोई बड़ा परिवर्तन होने का अनुमान नहीं है। Weather Update

UGC NET 2024: इस बार नेट परीक्षा का होगा नया स्वरूप, रिजल्ट भी 3 कैटेगरी में होगा जारी!