Weather Update: हिसार सच कहूँ/संदीप सिंहमार। चिलचिलाती गर्मी के बीच बुधवार देव रात्रि से हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम में यह बदलाव एक पश्चिमी विकास सक्रिय होने से होगा। 19 व 20 अप्रैल को हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना से मौसम में जरूर राहत मिलेगी। पर गेहूं की कटाई का कार्य करने वाले किसानों को परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा। क्योंकि वर्तमान में गेहूं की कटाई के साथ-साथ कढ़ाई का कार्य भी चल रहा है। Weather
दूसरी तरफ अनाज मंडियों में खुले आसमान के नीचे लाखों टन अनाज रखा हुआ है। यदि बारिश आती है तो पहले की तरह एक बार फिर अनाज खराब हो सकता है। जिसका अभी तक किसी भी प्रकार का कोई प्रबंध नहीं है। भारत मौसम विभाग के नवीनतम अपडेट के अनुसार बुधवार से ही मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है, इसका पूरा असर दो दिनों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कहीं माध्यम तो कहीं तेज बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान हवा की गति हुई 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की बनी रहेगी। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार को धूप निकली रही है। जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम | Weather
राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार रात्रि से ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा 19 अप्रैल को ही तेज़ अंधड़ का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 20 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहेंगे और 21 अप्रैल को तेज हवाएं चलने के की संभावना है। इसके 22 अप्रैल को फिर आंधी और बारिश होगी की उम्मीद है। हालांकि 23 और 24 अप्रैल को मौसम सामान्य हो जाएगा। इसके बाद एक बार फिर न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
उत्तर प्रदेश में अंधड़-बारिश के बाद भी जारी रहेगी गर्मी | Weather
दिल्ली के साथ लगते उत्तरप्रदेश विशेष कर नोएडा के आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान पहले धूल भरी आंधी व उसके बाद बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के इलाके में अगले दो दिनों के दौरान भी न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है। यहाँ लोगों को ह्यूमस भरी गर्मी सता सकती है।
इन राज्यों में भी बारिश | Weather
सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश,असम,नागालैंड और मिजोरम में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी। दक्षिण भारत के केरल में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में ओलावृष्टि की उम्मीद
भारत मौसम विभाग की माने तो 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,अरूणाचल प्रदेश,असम,मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,मिज़ोरम और त्रिपुरा में ओले भी गिर सकते हैं।
इन राज्यों में हीट वेव की चेतावनी
इसके अलावा तेलंगाना,ओडिशा,गंगीय पश्चिम बंगाल,तटीय आंध्र प्रदेश,कोंकण-गोवा,सौराष्ट्र कच्छ में 20 अप्रैल तक हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है।