मधुबन पार्क, मेन गेट पर निगम बनाएगा सेल्फी प्वाइंट
हिसार (सच कहूँ/ मांगे लाल)। शहर के सौंदर्यीकरण की श्रृंखला में शनिवार को निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने 2 चौकों पर बने पार्क व मधुबन पार्क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर रामजीलाल, एक्सईन संदीप धुंधवाल, जेई रामदिया शर्मा मौजूद रहे। सबसे पहले निगम आयुक्त प्रदीप दहिया राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित पृथ्वीराज चौहान चौक पार्क में पहुंचे। इसके बाद सिरसा रोड चुंगी के समीप लाल बहादुर शास्त्री पार्क में पहुंचे। निगमायुक्त ने कहा कि इन दोनों पार्कों का सौंदर्यीकरण जल्द ही करवाया जाएगा। जिसमें जरूरत के हर कार्य को करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– केयू ने 27 प्रतियोगिताओं में से 18 जीती, बना उपविजेता
इन पार्कों में आई लव हिसार के बड़े-बड़े बोर्ड लगाए जाएंगे। जिससे दूर से ही हिसार को पहचाना जा सकेगा। इसके बाद निगमायुक्त प्रदीप दहिया मधुबन पार्क पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्क के मेन गेट पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। मधुबन पार्क में शहर से बहुत लोग आते है। ऐसे में यहां से लोगों को सेल्फी लेने का एक अच्छा व्यू मिलेगा। वही मधुबन पार्क में बने फाउंटेन में रंगीन फ्लड लाइट व म्युजिक लगाया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।