
संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्यों ने पूर्व मंत्री राव नरबीर से की पहुंचने की अपील
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। चार फरवरी से अहीर रेजिमेंट (Ahir Regiment) के गठन की मांग को लेकर खेडकी दोला टोल प्लाजा के नजदीक धरने पर बैठे यादव समाज के लोगों ने आगामी 26 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरने का निर्णय लिया है। इस धरने पर पहुंचने के लिए शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात की और अपना समर्थन देने का आग्रह किया। Gurugram News
इस मौके पर यादव समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह को बताया कि संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की तरफ से पिछले दिनों की गई बैठक में भी 18 नवंबर से दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटा जाएगा और रैजिमेंट का गठन करवाने की मांग पर अडिग रहेंगे। सरकार काफी समय से हमारी जायज मांग को नहीं मान रहीं है।
पहले भी इस मांग के धरने में कई राजनीतिक और सामाजिक दलों ने हिस्सा लेकर सेना में गठन के लिए अहीर रेजिमेंट की मांग की है। समाज के लोग पहले भी कई बार इस मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके है। मगर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। अब इस धरने को आंदोलन का रूप दिया जाएगा। इस मौके पर धर्म नंबरदार बादशाहपुर, कंवर लाल नकडोला, अरुण यादव खेडकी दोला, सतीश कुमार, जय नारायण जफरपुर, रविंद्र फौजी समेत कई लोग शामिल रहे। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– Elvish Yadav News: रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव की बढ़ी मुसीबतें!