Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर होगा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम

Hanumangarh News
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर होगा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम

Republic Day 2025: हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल शिरकत करेंगे। Hanumangarh News

कार्यक्रम की अध्यक्षता हास्य कलाकार एवं फिल्म अभिनेता ख्याली सहारण, समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रो. डॉ. विक्रम सिंह औलख ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9.15 बजे ध्वजा फहराने से होगी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का संबोधन होगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे। रजिस्ट्रार प्रो. आशुतोष दीक्षित ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के 150 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इन छात्र-छात्राओं की ओर से विश्वविद्यालय प्रांगण में रिहर्सल की जा रही है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है। Hanumangarh News

शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की इस सुपर स्टूडेंट ने किया भारतीय सेना में कमाल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here